मसीही समाज द्वारा समाजसेवा में अग्रणी रहने वालों का नव वर्ष पर किया गया सम्मान

रायपुर। मसीही समाज में समाजसेवा में अग्रणी रहने वालों का नए साल पर सम्मान किया गया। सेंट पॉल्स कैथेड्रल में नव वर्ष की आराधना के दौरान पादरी सुनील कुमार का पास्ट्रेट कोर्ट के अध्यक्ष जॉन राजेश पॉल ने सम्मान किया। पादरी कुमार ने सचिव रूचि धर्मराज, कोषाध्यक्ष किरण सिंग व पास्ट्रेट कमेटी सदस्य प्रेम मसीह व नीरज रॉय का सम्मान कियाष उन्होंने विशेष सेवा के विजय मसीह को स्मृति चिन्ह भी प्रदान किया। इस अवसर पर पॉल ने क्रिसमस सदभावना मेगा रैली में सहयोग करने प्रवीण जेम्स और सुनील शर्मा को एंबुलेंस प्रदान करने, जोगी परिवार और मिंज परिवार, दास परिवार, मसीह परिवार व बिजॉय डेविड परिवार की सराहना की गई।

इस अवसर पर पादरी सुशील मसीह, डायसिस सचिव नितिन लॉरेंस, कोषाध्यक्ष जयदीप राबिंसन, समेत डीकन, सेवक, पूर्व विधायक डॉ रेणु जोगी और अमित जोगी, ऋचा जोगी, पास्ट्रेट कोर्ट व पास्ट्रेट कमेटी के सदस्य, संडे स्कूल, महिला सभा, युवा सभा व क्वायर के सदस्य तथा मसीहीजन शामिल हुए। कैथेड्रल की ओर से सचिव रूचि धर्मराज ने भी सीएनआई डे से लेकर नव वर्ष तक आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों के कन्वीनरों को पुरस्कृत किया। इनमें धन्यवादी पर्व प्रमोद मसीह, किरण सिंग व रूपिका लॉरेंस, श्वेत दान मंजूला लिविंग्टस्न, क्रिसमस जलसा श्याम नगर दीपक राज पीटर व पायल पीटर, तेलीबांधा अनीता पॉल, सुधा दास व शरण टिर्की, विनोबा भावेनगर खुशमनी दास, राजातालाब स्वाति सालोमन, शताब्दी नगर जैकलीन विशाल, क्रिसमस सदभावना रैली जॉन राजेश पॉल व नितिन लारेंस, क्रिसमस कंटाटा रेवरेंड सुनील कुमार, क्रिसमस जलसा चर्च नमिता रंजन, सेजल मोसेस, जयकिरण प्रकाश व रश्मि जेम्स, ख्रीस्ट जन्मोत्सव बिशप सुषमा कुमार, खेलकूद अाशा जोसफ व प्रवीण जेम्स व रीता चौबे, प्रीति भोज एडवोकेट संजय नायक व शोमरोन केजू, कैरल गायन दल पादरी सुशील मसीह व डीकन मनशीश केजू तथा जीवन मसीह दास और वॉच नाईट सर्विस बिशप सुषमा कुमार शामिल थे। कार्यक्रमों में पादरी सुबोध कुमार, ज्ञानमनी पॉल, डीके दानी, पल्लवी मिंज, जैनिश दास, मयंक राज येशुदास, अनुराग सिंग, गजेंद्र दान, सुदेश दास, मनीष दयाल, पर्सिस सामुएल, एडवोकेट सरिता सिंह, मुकेश पॉल व दीपक दास, विनित पॉल, अनिल सालोमन, सुरेश मसीह, आलोक चौबे, डिक्सन बैंजामिन, शरद एस. मसीह, सालेम सिंग, विनोद लाल, जेनिस दयाल, कुलदीप सिंह, राहुल करीम, राजेश लाल, अमन विलियम, समीर तिमोथी, संदीप मसीह, गुलाब यादव, राकेश गार्डिया, राजा मसीह, अादि भी शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!