एक बाघ जंगल से निकलकर गांव में घुस गया. बाघ घरों की दीवारों पर चहलकदमी करते दिखा. बाघ का वीडियो वायरल होने के बाद गांव में हड़कंप मच गया. बाघ घुसने की खबर फैलते ही ग्रामीणों में भारी दहशत है.
वायरल वीडियो यूपी के पीलीभीत का है. ये बाघ बहुत देर तक एक घर की दीवार पर आराम फरमाता रहा तो कभी टहलता हुआ दिखाई दिया. सोमवार सुबह तक बाघ इसी तरह चहल कदमी करता रहा. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर योगी सरकार पर सवाल उठाए हैं.
पीलीभीत में बाघ का सरेआम घूमना जनजीवन के लिए बेहद चिंता का विषय है। पिछले कुछ समय में पीलीभीत में 50 से अधिक लोगों की जान जंगली जानवरों के हमले में जाना लेकिन फिर भी सरकार की तरफ़ से कोई ठोस क़दम नहीं उठाना दर्शाता है कि भाजपा सरकार में आम आदमी के जीवन का कोई मोल नहीं है।
उप्र… pic.twitter.com/DxWTWUf1SC
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) December 26, 2023
अखिलेश यादव ने कहा, ‘पीलीभीत में बाघ का सरेआम घूमना जनजीवन के लिए बेहद चिंता का विषय है. पिछले कुछ समय में पीलीभीत में 50 से अधिक लोगों की जान जंगली जानवरों के हमले में जाना लेकिन फिर भी सरकार की तरफ से कोई ठोस कदम नहीं उठाना दर्शाता है कि भाजपा सरकार में आम आदमी के जीवन का कोई मोल नहीं है. उप्र के आवासीय क्षेत्रों में जानवरों की समस्या आवारा पशुओं से होते हुए अब जंगली पशुओं तक पहुंच गई है. भाजपा सरकार की लापरवाही जनता के लिए जानलेवा साबित हो रही है.’