दुर्घटनाग्रस्त हुई ट्रेन; 6 बोगियां पटरी से उतरीं, राहत एवं बचाव कार्य जारी…

शहडोल. मध्य प्रदेश के शहडोल से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ आ रही है. जहां कोयले से भरी मालगाड़ी 6 बोगियां पटरी से उतर गई. जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई. हादसे के बाद कटनी सिंगरौली रेल मार्ग पूरी तरह से बंद हो गया. जिससे कई ट्रेन प्रभावित हो गई हैं. फिलहाल राहत एवं बचाव कार्य जारी है.

पूरी घटना ब्यौहारी स्टेशन के पास की है. जहां रात लगभग ढाई बजे ट्रेन कटनी से सिंगरौली की तरफ जा रही थी. तभी अचानक कोयले से लदी 6 बोगी पटरी से उतर गई. घटना की वजह से कटनी-सिंगरौली मार्ग पूरी तरीके से बंद हो गया है. कई ट्रेन रद्द हो गई है तो कई ट्रेनों के रूट को डायवर्ट किया गया है.

हादसे के बाद रेलवे द्वारा राहत कार्य तेजी से किया जा रहा है. कटनी सिंगरौली रेल खंड को फिर से बहाल करने के लिए बेपटरी हुई बोगियों को ट्रैक से हटाने का काम किया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक यात्री ट्रेन शक्तिपुंज एक्सप्रेस के रूट को डायवर्ट कर दिया गया है. जबकि सिंगरौली-जबलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस रोका गया. कई अन्य ट्रेन रद्द होने की संभावना है.

error: Content is protected !!