धमतरी. शहर में बुधवार की सुबह बीजेपी पार्षद के घर चोरी होने से आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया है. पार्षद की रिपोर्ट पर पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है.
दरअसल, धमतरी शहर के रामसागर पारा वार्ड के पार्षद श्यामा साहू बुधवार की सुबह रोज की तरह सुबह 5 बजे कैंटीन चली गई, जिसके बाद चोरों ने घर पर धावा बोल दिया. चोरी करने के बाद बीजेपी पार्षद के घर के ठीक पांच सौ मीटर दूर सुलभ शौचालय में दस्तावेज को गीला कर नष्ट करने की कोशिश की गई. वहीं श्यामा साहू पार्षद पति जगदेव राम साहू 9 बजे घर पहुंचे तो अलमारी का दरवाजा खुला हुआ था, जिसके बाद पार्षद पति जगदेव राम साहू ने पार्षद श्यामा साहू को फोन कर घर बुलाया और अलमारी में समान खंगाला तो सोना चांदी, नगदी सहित मोबाइल गायब था.
पार्षद श्यामा साहू ने बताया कि वह रोज सुबह 5 बजे अपनी कैंटीन चली जाती है. कैंटीन का पूरा काम कर वापस लौटती है. इसी दौरान चोरों ने घर में घुसकर चोरी की वारदात को अंजाम दिए हैं. श्यामा साहू का यह भी कहना है कि कांग्रेस शासन में बीजेपी पार्षद के घर चोरी हो रही है, कहीं ना कहीं कांग्रेस शासन में लूट डकैती बढ़ गई है, जिसके कारण अब बीजेपी पार्षद के घर ऐसी घटना हो रही है.
आपको बता दें कि मंगलवार को ही रायपुर रेंज के आईजी शेख आरिफ हुसैन ने धमतरी का जायजा लिया था और अधिकारियों को क्राइम कंट्रोल करने के लिए सख्त निर्देश दिए थे, लेकिन ठीक एक रात बीतने के बाद सुबह चोरी की सूचना मिलने से धमतरी पुलिसिंग पर सवाल उठने लगे हैं.