शोरूम में हुई लाखों की चोरी का खुलासा, एक कर्मचारी समेत 3 आरोपी गिरफ्तार

चोरी के बाद सभी गये थे कुंभ प्रयागराज मेला

राजनांदगांव। जिले के डोंगरगढ़ में बीते 25 जनवरी को गगन मोर्टर्स शो रूम खण्डुपारा रोड  में हुये लाखों के सेंधमारी का हुआ खुलासा जिसमें शोरूम के कर्मचारी समेत 3 शातिर को गिरफ्तार किया गया। दरअसल शो-रूम के पीछे दरवाजा के पास दिवाल को खोदकर दरवाजे की सिटकनी खोलकर कोई अज्ञात चोर शो-रूम में रखे नगदी रकम लगभग 700000/-रू0 को चोरी कर ले जाने कि रिपोर्ट पर थाना डोंगरगढ़ में अपराध क्रमांक- 42/2025 धारा- 331(4), 305(ए) बीएनएस दर्ज किया गया था।

प्रकरण के गंभीरता को देखते हुये थाना प्रभारी डोंगरगढ़ निरीक्षक जितेन्द्र वर्मा एवं सायबर सेल प्रभारी विनय पम्मार एवं सायबर सेल राजनांदगांव टीम द्वारा अज्ञात आरोपी एवं चोरी गये माल मशरूका के पता तलाश हेतु शहर में लगे सीसीटीव्ही फुटेज को खंगालने में जुट गये। जिसमें इंदिरा नगर डोंगरगढ़ निवासी आकाश लाउत्रे, शाहिद खान, रितेश एवं दो विधि से संघर्षरत बालक का हरकत घटना की रात्रि में संदिग्ध लगने पर हिरासत में लेकर पुछताछ करने पर पता चला कि गगन मोटर्स शो-रूम में काम करने वाले आरोपी रितेश उके जो 25 जनवरी को शो-रूम के ड्राज में बड़ा रकम होने का अनदेशा था तब रितेश उके अपने दोस्त शाहिद एवं आकाश लाउत्रे को शो-रूम में पैसा रखे होने के संबंध में बताया और तीनों मिलकर चोरी करने का प्लान बनाये उसके बाद यह बात दो विधि से संघर्षरत बालक को भी बताये दोनों विधि से संघर्षरत बालक भी चोरी करने तैयार हो गये सभी अपने योजना मुताबिक गगन मोटर्स शो-रूम के पीछे दरवाजा के पास दिवाल क्रांक्रिट को खोदकर सिटकनी को निकाल कर शो-रूम में रखे पैसा को चोरी किये। चोरी के बाद पैसा को आपस में बांटकर कुंभ मेला प्रयागराज गये बाद नागपुर शराब नशाखोरी, खाने-पीने एवं अय्याशी में खर्च करना स्वीकार किया। आरोपीण आकाश लाउत्रे पिता स्व0 रमेश लाउत्रे उम्र- 24 साल,शाहिद खाने पिता हारून रशीद उम्र- 27 साल व रितेश उके पिता स्व0 कवड़ू उके उम्र- 36 साल सभी निवासी इंदिरा नगर डोंगरगढ़ एवं दो विधि से संघर्षरत बालक से चोरी के शेष रकम कुल- 473000/-रू0 को बरामद किया गया  एवं आरोपीगण से घटना में प्रयुक्त स्कुटी वाहन क्र0- सीजी 08 एओ 2358, एक नग लोहे का रॉड व 05 नग मोबाईल को जप्त किया गया है। बाद आरोपीगण को गिरफ्तार एवं विधि से संघर्षरत बालक के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!