गेट नं.2 में कंस्ट्रक्शन कार्य इस तरह अधूरा,गार्ड शेड के पास छोटा गेट टूटने से पाइप हुआ धारदार
राजनांदगांव(दैनिक पहुना)। संयुक्त जिला कार्यालय या कलेक्टोरेट के मुख्य द्वार संख्या 2 और उससे आगे गार्ड शेड के पास गंभीर हादसों का डर बना हुआ है। राहगीरों की जरा सी भी असावधानी बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकती है। कलेक्टोरेट के जिम्मेदार अधिकारी विशेष तौर से जिला नाजिर इस ओर अविलंब ध्यान देकर हादसों को टाल सकते हैं, लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है। लगता है कि वहां के अधिकारियों को गंभीर दुर्घटनाओं की प्रतीक्षा ही है।
उल्लेखनीय है कि कलेक्टोरेट के गेट क्रं दो को जर्जर होने की स्थिति में विगत माह से तोड़कर नया बनाया जा रहा है और इस हेतु दोनों ओर कॉलम खोदकर लोहे की छड़ें बांधी गईं हैं। कई दिन हो गये वहां पर काम अधूरा ही पड़ा हुआ है और कुशन या सावधानी पट्टी भी नहीं लगाई गई है। इतना ही नही, गिट्टी-रेत इस भवन निर्माण सामग्रियों के जो ढेर सड़क किनारे लगाये गये थे वे सड़क पर फैलकर हिचकोले व फिसलन का कारण बन रहे हैं। उससे आगे गार्ड शेड के सामने लोहे की छोटी गेट की बात करें तो वह टूट गया है और टूटी पाइप धारदार होकर खड़ी है जो किसी के कपड़ों को फंसा रही है तो कपड़े फटने सहित पैर जख्मी होने का भी खतरा है
’’गेट नं. दो को आरईएस विभाग बना रहा है। वहीं छोटी गेट टूट गये होने पर भी पीडब्ल्यूडी को अवगत करा दिया गया है।’’
श्री प्रसाद पेंढारकर, जिला नाजिर