शेयर बाजार में छाया गिरावट का मौसम, जानिए कितने अंक लुढ़का Sensex और Nifty?

Share Market Latest News: आज हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यानी 12 अप्रैल को गिरावट देखने को मिल रही है. सेंसेक्स 430 अंकों की गिरावट के साथ 74,610 के स्तर पर कारोबार कर रहा है.

निफ्टी में 110 अंकों की गिरावट है और यह 22,640 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 20 में तेजी और 10 में गिरावट दिख रही है.

भारती हेक्साकॉम के शेयर 32% ऊपर सूचीबद्ध (Share Market Latest News)

भारती एयरटेल की सहायक कंपनी भारती हेक्साकॉम लिमिटेड तेजी से सूचीबद्ध हुई. कंपनी के शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) पर 755.20 रुपये पर सूचीबद्ध हुए, जो इश्यू प्राइस से 32.49% अधिक है.

वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर भारती हेक्साकॉम के शेयर 570 रुपये पर लिस्ट हुए, जो इश्यू प्राइस से 32.5% ज्यादा है. कंपनी ने आईपीओ का प्राइस बैंड ₹542-₹570 प्रति शेयर तय किया था. इसकी आरंभिक सार्वजनिक पेशकश यानी आईपीओ 3 अप्रैल से 5 अप्रैल तक सार्वजनिक सदस्यता के लिए खुला था.

NSE के ज्यादातर सेक्टर में गिरावट

एनएसई के ज्यादातर सेक्टोरल सूचकांकों में गिरावट देखी जा रही है. निफ्टी बैंक में 0.32%, निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज में 0.36%, निफ्टी फार्मा में 0.56%, निफ्टी हेल्थकेयर में 0.35% और एफएमसीजी में 0.29% की गिरावट देखी जा रही है. वहीं, निफ्टी ऑटो, निफ्टी मीडिया, निफ्टी रियल्टी और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स में गिरावट देखी जा रही है.

10 अप्रैल को निफ्टी ऑल टाइम हाई पर

इससे पहले निफ्टी ने 10 अप्रैल को ऑल टाइम हाई बनाया था. कारोबार के दौरान इसने 22,775 का स्तर छुआ था. हालांकि, इसके बाद निफ्टी थोड़ा नीचे आया और 111 अंकों की बढ़त के साथ 22,753 पर बंद हुआ.

error: Content is protected !!