Operation Sindoor Debate, Parliament Monsoon Session: कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने राज्यसभा में कहा, ‘हम यहां पाकिस्तान की निंदा करते हैं, लेकिन आपके दोस्त उनके भोज में शामिल होते हैं और उन्हें गले लगाते हैं। आप खुद गलतियां करते हैं और फिर हम पर उंगली उठाते हैं। पहलगाम हमले से 3 दिन पहले प्रधानमंत्री ने अपना कार्यक्रम रद्द कर दिया – क्या सरकार को पहले से पता था।’ खड़गे ने आगे कहा, ‘जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने खुद सार्वजनिक रूप से कहा है कि ‘पहलगाम में सुरक्षा चूक हुई थी और वह इसकी पूरी ज़िम्मेदारी लेते हैं।’ लेकिन असली जवाबदेही उपराज्यपाल की नहीं, गृह मंत्री की है। कांग्रेस की विरासत पर ये सरकार और कितने दिन चलेगी? हमने पाकिस्तान के दो टुकड़े कर दिए। तुम सब पहाड़ खोदोगे, तो चूहा ही मिलेगा।’
पीएम की गैर-मौजूदगी पर उठाए सवाल
खरगे ने ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के दौरान पीएम की गैरमौजूदगी को लेकर सवाल उठाए। खरगे ने कहा कि जब इस मुद्दे पर चर्चा चल रही है तो पीएम को यहां मौजूद रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी हमले के बाद सर्वदलीय बैठक में भी नहीं आए। खरगे ने कहा कि ये आज जवाहर लाल नेहरू पर टिप्पणी कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कभी जब ये बच्चे थे तो कहते थे चाचा नेहरू आए। खरगे ने केंद्र पर टारगेट करते हुए कहा कि आपने सिर्फ झूठ के कारखाने बनाए। लोग आपकी बातों पर भरोसा नहीं करेंगे। आपको सच बोलना चाहिए। सरकार सच सुनने का साहस दिखाए। आप बिना बुलाए गले जाकर मिलते हैं।
क्या पहले से ही हमले की आशंका थी?
मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि पीएम मोदी ने हमले से तीन दिन पहले अपना जम्मू-कश्मीर का दौरा रद्द कर दिया था। उन्होंने कहा कि क्या सरकार को इस बात की जानकारी थी कि उन्होंने अपना दौरा रद्द किया। खरगे ने कहा कि उन्होंने इस बात का लिखित रूप से भी जवाब मांगा था। उन्होंने कहा कि यह सरकार अहंकार में डूबी है। यह हमारी बातों का जवाब नहीं देते हैं। उन्होंने कहा कि एक दिन आपका अहंकार तोड़ने वाले लोग आएंगे।
गालियों का हिसाब है, ट्रंप के दावों का नहीं
मल्लिकार्जुन खड़गे ने राज्यसभा में कहा कि पीएम मोदी के पास विपक्षियों द्वारा दी गई गालियों का तो हिसाब है लेकिन ट्रंप के सीजफायर की बातों का कोई हिसाब नहीं है। उन्होंने कहा कि ट्रंप ने कहा कि पांच जेट्स गिराए गए। आपका दोस्त बोल रहा है, जिसके प्रचार के लिए जाते हो, विदेश में जाकर किसी का प्रचार कोई करता है। आजतक किसी प्रधानमंत्री ने नहीं किया। इसको आप बता सकते हैंय़। मोदी जी से देश जानना चाहता है कि वो साफ-साफ कहें कि हमारा एक भी जेट नहीं गिरा।
पीएम मोदी पाकिस्तान के प्रधानमंत्री को गले लगा लेते हैं – खड़गे
मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, ‘हम हमेशा से पाकिस्तान और उसके द्वारा आतंकियों को समर्थन देने की निंदा करते आए हैं और आगे भी करेंगे। लेकिन हम इधर निंदा करते हैं, उधर मोदी जी दावत में जाकर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री को गले लगा लेते हैं।’
अमित शाह ने लोकसभा में क्या कहा
केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने कहा, ‘निर्दोष नागरिकों को उनके परिवारों के सामने उनका धर्म पूछकर मार दिया गया। मैं इस बर्बर कृत्य की निंदा करता हूं। मैं उन परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है।’ अमित शाह ने कहा कि हमने पहलगाम के आतंकियों को मार गिराया है। इतना ही नहीं शाह ने कहा, ‘कल के ऑपरेशन में तीनों आतंकवादी – सुलेमान, अफगान और जिबरान मारे गए। जो लोग उन्हें खाना पहुंचाते थे, उन्हें पहले ही हिरासत में ले लिया गया था। जब इन आतंकवादियों के शव श्रीनगर लाए गए, तो हमारी एजेंसियों द्वारा हिरासत में रखे गए लोगों ने उनकी पहचान की।’

