चिटफंड कंपनी में जमा पैसे वापस लेने को लेकर निवेशकों का लग रहा तांता

 

तहसील परिसर में करीब एक हजार निवेशकों की सूची चस्पा
सत्यापन की कार्यवाही लगातार जारी

राजनांदगांव (दैनिक पहुना)।  सहारा इंडिया सहित जाने कितने ही चिटफंड कंपनियों में निवेशकों ने राशि जमा कर रखें है। वे मैच्यूरिटी के बाद भी राशि लेने सालों से भटक रहे हैं। अब राज्य शासन द्वारा निवेशकों को राशि वापस दिलवाने की प्रक्रिया प्रशासन के माध्यम से जारी है। तहसील कार्यालय में लगभग एक हजार निवेशकों की सूची टंग गई है और इस बारे में पता चलते ही जमाकर्ता अपना नाम ढूंढ रहे हैं। वहीं पटवारी प्रशिक्षण कार्यालय में चिटफंड कंपनी के दस्तावेजों की जांच या सत्यापन जारी है।

ज्ञातव्य है कि कल 357 लोगों के खाते में राशि डाले जाने की जानकारी मिलने के बाद बाकी और निवेशक भी सूची में अपना नाम खोजने आज तहसील परिसर पहुंचते गये। वहां एसडीएम कार्यालय के बाहर खिड़की में करीब एक हजार निवेशकों की सूची टंगी है। तहसीलदार प्रफुल्ल गुप्ता ने बताया कि सहारा इंडिया, सहारिका व एक अन्य चिटफंड कंपनी का नाम बताया। कहा गया कि जिन निवेशकों ने एफआईआर कराये थे और कोर्ट का आदेश हुआ है उन्हीं का राशि लौटाने यह सूची जारी की गई है।

error: Content is protected !!