Share Market Closing Update : शेयर बाजार ने आज यानी 1 अगस्त को नया ऑल टाइम हाई बनाया. कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 82,129 और निफ्टी ने 25,078 को छुआ. हालांकि, इसके बाद शेयर बाजार में थोड़ी गिरावट आई और सेंसेक्स 126 अंकों की बढ़त के साथ 81,867 पर बंद हुआ.
वहीं, निफ्टी में भी करीब 59 अंकों की तेजी आई. यह 25,010 पर बंद हुआ. सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 15 में तेजी और 15 में गिरावट देखने को मिली. आज एफएमसीजी और एनर्जी शेयरों में ज्यादा तेजी रही.
आज एशियाई बाजारों में गिरावट (Share Market Closing Update)
आज एशियाई बाजार में गिरावट देखने को मिली है. जापान का निक्केई 2.49% और हांगकांग का हैंग सेंग 0.23% गिरा. चीन का शंघाई कंपोजिट भी 0.22% गिरा.
सीगल इंडिया लिमिटेड का आईपीओ आज से खुल गया है. रिटेल निवेशक 5 अगस्त तक इस आईपीओ में बोली लगा सकेंगे. कंपनी के शेयर 8 अगस्त को शेयर बाजार में लिस्ट होंगे. एचडीएफसी बैंक, रिलायंस, पावर ग्रिड, एनटीपीसी, एशियन पेंट्स और मारुति ने बाजार को ऊपर खींचा. एमएंडएम, इंफोसिस, एलएंडटी, एसबीआई, आईसीआईसीआई बैंक और कोटक बैंक ने बाजार को नीचे खींचा.
31 जुलाई को अमेरिकी बाजार का डाउ जोंस 0.24% बढ़कर 40,842 पर बंद हुआ. नैस्डैक 2.64% की बढ़त के साथ 17,599 पर बंद हुआ. एसएंडपी500 1.58% चढ़ा.
कल रहा था बाजार में उछाल
इससे पहले कल यानी बुधवार को शेयर बाजार में तेजी देखने को मिली थी. सेंसेक्स 285 अंकों की बढ़त के साथ 81,741 पर बंद हुआ था. वहीं, निफ्टी में भी 93 अंकों की तेजी रही. यह 24,951 के स्तर पर बंद हुआ था.