शेयर बाजार में छाई हरियाली, निवेशकों में आई खुशाहाली, जानिए Sensex और Nifty का हाल

Share Market Opening: शेयर बाजार के लिए दिन की शुरुआत शानदार रही है. फिलहाल निवेशक बाजार में जमकर खरीदारी कर रहे हैं. सेंसेक्स में बड़े शेयर हरे निशान पर कारोबार कर रहे हैं. फिलहाल, सेंसेक्स 66,502 अंक पर कारोबार कर रहा है. इसके अलावा निफ्टी में भी 100 अंकों की तेजी देखी गई.

ये शेयर कर रहे हैं कमाल

अच्छे शेयरों की बात करें तो बैंकिंग, फार्मा के साथ ऑटो सेक्टर शानदार प्रदर्शन कर रहा है. टॉप गेनर्स में डॉ. रेड्डीज का शेयर बाजी मार रहा है. कल सेंसेक्स 566 अंकों की बढ़त के साथ 66,079 पर बंद हुआ. यानी बाजार इस समय कमाल का प्रदर्शन कर रहा है.

विदेशी बाजार का ये हाल

अमेरिका में भी लगातार तीसरे दिन बढ़ोतरी हुई है. नैस्डैक 0.6% ऊपर है। स्मॉलकैप में 1.1 फीसदी का शानदार उछाल देखने को मिला है. नतीजों पर नजर डालें तो पेप्सी के शेयर 2 फीसदी, बोइंग के शेयर 2.7 फीसदी बढ़े हैं. इसका असर भारतीय बाजार पर भी देखने को मिला है. इजराइल और हमास के बीच युद्ध के बाद भी बाजार की धारणा सकारात्मक बनी हुई है.

अगर शाम तक बाजार बढ़त पर रहता है तो कहा जा सकता है कि यह सप्ताह निवेशकों के लिए सकारात्मक रहेगा. लेकिन अगर इजराइल और हमास के बीच हालात बिगड़ते रहे तो लंबे समय में दिक्कतें पैदा हो सकती हैं.

error: Content is protected !!