शेयर बाजार में छाई हरियाली, जानिए सेंसेक्स और निफ्टी में कितनी बढ़त…

Share Market Latest News : आज यानी 10 अप्रैल को शेयर बाजार में तेजी देखने को मिल रही है. सेंसेक्स 200 अंकों से ज्यादा की बढ़त के साथ 74,950 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. वहीं, निफ्टी में भी 50 अंकों से ज्यादा की बढ़त है. यह 22,700 के स्तर पर कारोबार कर रहा है.

शुरुआती कारोबार के दौरान सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 22 में तेजी और 8 में गिरावट देखी गई. आज मेटल और बैंकिंग शेयरों में ज्यादा तेजी है. इससे पहले कल शेयर बाजार ने ऑल टाइम हाई बनाया था.

मार्च 2025 तक सेंसेक्स 86,000 तक पहुंच सकता है

विशेषज्ञों के मुताबिक, तकनीकी चार्ट पर बीएसई सेंसेक्स मजबूत दिख रहा है. कुछ देर में यह 75,850 के स्तर को पार कर सकता है. इसके बाद इसके लिए 78,100 रास्ते खुल जाएंगे. वित्त वर्ष 2024-25 के अंत तक निफ्टी-50 में लगभग 15% की बढ़ोतरी देखने को मिलेगी. इसके मुताबिक, सेंसेक्स के 86,000 के स्तर तक पहुंचने की उम्मीद है.

बाजार में तेजी के 3 कारण

चुनाव से बाजार को उम्मीद है कि एक बार फिर बीजेपी सरकार सत्ता में आएगी, जिसके चलते तेजी देखी जा रही है.
पिछले सत्र में विदेशी निवेशकों ने शेयर बाजार में 1,659.27 करोड़ रुपये का निवेश किया है, जिसका बाजार धारणा पर सकारात्मक प्रभाव पड़ा है. बाजार को जून में अमेरिकी ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद है.

कल बाजार ने ऑल टाइम हाई बनाया

इससे पहले कल यानी 9 अप्रैल को शेयर बाजार ने ऑल टाइम हाई बनाया था. कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 75,124 और निफ्टी ने 22,768 का स्तर छुआ. हालांकि, इसके बाद बाजार में हल्की गिरावट आई और सेंसेक्स 58 अंक गिरकर 74,683 पर बंद हुआ. निफ्टी 24 अंक गिरकर 22,642 के स्तर पर बंद हुआ.

error: Content is protected !!