राजनांदगांव। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व पार्षद अशोक फडनवीस ने सरकार के दूसरे बजट को लेकर अपनी प्रतिक्रिया में बताया कि विधान सभा अध्यक्ष के क्षेत्र के साथ अन्याय किया। प्रदेश की भाजपा सरकार ने अपने ही तीन कार्यकाल के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह की मेट्रो ट्रेन रायपुर से राजनादगांव तक चलने के सपने पर पानी फेरा वित्त मंत्री एवं मुख्यमंत्री साय ने प्रदेश की जनता को केवल मेट्रो ट्रेन सर्वे का सपना दिखाया वह भी रायपुर से दुर्ग तक ही रखा गया है राजनादगांव के स्थानीय विधायक ने राजनादगांव तक सर्वे कराने में असफल रहे। वित्त मंत्री प्रदेश की जनता को के लिए कुछ करने में भी असफल रहे प्रदेश में शिक्षित बेरोजगारों के लिए किसी भी विभाग में नौकरी दिलाने कोई बजट प्रावधान नहीं रखा शासकीय अस्पताल में कई पद रिक्त पड़े हैं कोई योजना नहीं रखी इस तरह आवश्यक सेवा पर असंवेदनशील है सड़कों के रख रखाव हेतु प्रावधान राशि ऊंट के मुंह में जीरा ग्रामीण और शहरी क्षेत्र की नई सड़कों के लिए कोई बजट प्रावधान नहीं रखा गया है बारह नए नर्सिंग कॉलेज खोलने से क्या होगा वर्तमान में संचालित नर्सिंग कॉलेज के पूरी सीट तो भर नहीं पा रही है नर्सिंग कॉलेज पूर्ण किए गए हजारों बच्चे रोजगार के लिए भटक रही सरकार पहले भर्ती के लिए कोई बजट में सार्थक पहल करती तो सराहनी होता । प्रदेश की गृहणियों के लिए 500 रुपए में गैस सिलेंडर देने की घोषणा करनी वाली सरकार मुकर गई है कुल मिलाकर सरकार का दूसरा बजट युवाओं , गरीबों और महिलाओं के साथ छल किया गया है ।