मेडिकल कॉलेज अस्पताल की पार्किंग में शेड नहीं

0- धूप और बारिश से सुरक्षा के लिये जरूरी है शेड

राजनांदगांव। शहर के पेंड्री में करीब 50 एकड़ में स्थित भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय की पार्किंग में शेड नहीं है। आलम यह है कि करीब 500 करोड़ के मेडिकल कॉलेज अस्पताल की पार्किंग में शेड नहीं होने से लोगों की मोटर गाड़ियों को तेज धूप और वर्षा से क्षति होती है। इन दिनों तेज धूप के कारण साइकिल से लेकर मोटर गाड़ियां पंक्चर हो रही हैं। वाहन पार्किंग में वाहन चालक मालक शुल्क तो देते हैं पर उन्हें पार्किंग में गाड़ियों के लिये छाया उपलब्ध हो यह अपेक्षा रहती है। ऐसा भी नहीं है कि पार्किंग स्थल पर पेड़-पौधों की छाया हो, टीन शेड तो दूर की बात है। स्वयं पार्किंग संचालक को अस्थायी शेड बनाकर सिर छुपाना पड़ रहा है।
अस्पताल के पार्किंग में शेड के लिये साल भर पहले प्रस्ताव गया था। प्रशासकीय स्वीकृति अभी तक नहीं मिली है।
अविन चौधरी
प्रबंधक
मेडिकल कॉलेज अस्पताल

error: Content is protected !!