दाल में कुछ काला है… खरगे ने सरकार से पूछा – जगदीप धनखड़ ने क्यों दिया इस्तीफा

नई दिल्ली। संसद के मानसून सत्र (Monsoon session of Parliament) का बुधवार को तीसरा दिन है। विपक्ष सरकार पर लगातार हमलावर है। हंगामे के कारण लोकसभा की कार्यवाही स्थगित कर दी गई। वहीं उपराष्ट्रपति पद से जगदीप धनखड़ के इस्तीफे को भी कांग्रेस ने मुद्दा बना लिया है।

बुधवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने दावा किया कि जगदीप धनखड़ के उपाध्यक्ष पद से इस्तीफा देने में कुछ गड़बड़ है और सरकार से इस पर स्पष्टीकरण मांगा।

खड़गे ने दावा किया कि धनखड़ आरएसएस से ज्यादा भाजपा का बचाव करते थे, फिर भी उन्हें इस्तीफा देना पड़ा। सरकार को जवाब देना चाहिए कि इसके पीछे क्या राज क्या है। हमें लगता है कि दाल में कुछ काला है।

error: Content is protected !!