शेयर बाजार में आई गिरावट, फिर भी Sensex और Nifty के शेयर्स ने किया कमाल

Share Market Latest News: शेयर बाजार में मामूली (Share Market Latest News) गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत हुई है। Sensex हल्की बढ़त के साथ और Nifty गिरावट के साथ खुला है। इस तरह लगातार सात कारोबारी सत्रों की तेजी के बाद आज 8वें दिन बाजार में तेजी की रफ्तार थम गई है।

BSE Sensex 40.42 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 69,694 पर और एनएसई निफ्टी 5.30 अंकों की मामूली गिरावट के साथ 20,932 पर खुला। कल के कारोबार में सेंसेक्स 69,653 के स्तर पर और निफ्टी 20,937 के स्तर पर बंद हुआ।

खुलने के एक घंटे बाद शेयर बाजार सुस्त नजर आ रहा है और सेंसेक्स-निफ्टी गिरावट के दायरे में कारोबार कर रहे हैं। बीएसई सेंसेक्स 274.69 अंक यानी 0.39 फीसदी की गिरावट के बाद 69,379 पर आ गया है। एनएसई का निफ्टी 59.00 अंक यानी 0.28 फीसदी की गिरावट के बाद 20,878 के स्तर पर पहुंच गया है।

सेंसेक्स के 30 शेयरों में से सिर्फ 13 शेयर बढ़त पर हैं और 17 शेयर गिरावट में हैं। सेंसेक्स के टॉप गेनर्स में मारुति सुजुकी 2.58 फीसदी, पावर ग्रिड 2.21 फीसदी, अल्ट्राटेक सीमेंट 1.15 फीसदी, एनटीपीसी 0.92 फीसदी और बजाज फिनसर्व 0.58 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं।

निफ्टी के 50 शेयरों में से 28 में तेजी और 22 शेयरों में गिरावट का लाल निशान दिख रहा है। निफ्टी के टॉप गेनर्स में मारुति 2.46 फीसदी, पावर ग्रिड 2.18 फीसदी, अदानी पोर्ट्स 1.70 फीसदी और आयशर मोटर्स 1.48 फीसदी ऊपर हैं। डॉ. रेड्डीज लैबोरेटरीज में 1.23 फीसदी की बढ़त दिख रही है।

निफ्टी का ऑलटाइम हाई लेवल 20,961.95 और सेंसेक्स का ऑलटाइम हाई लेवल 69,744.62 है, जो कल ही आया था. घरेलू शेयर बाजार में लगातार तेजी का दौर चल रहा था और उम्मीद थी कि इस हफ्ते निफ्टी में 21000 का स्तर देखने को मिल सकता है. हालाँकि, आज ऐसा लग रहा है कि बाजार की तेजी का फायदा उठाने की कोशिशें शुरू हो गई हैं, जिसके चलते निवेशक या व्यापारी मुनाफावसूली कर रहे हैं।

error: Content is protected !!