लगातार छठे दिन बाजार में मचा कोहराम, सेंसेक्स 900 अंक फिसला, निफ्टी 18,857 पर क्लोज

Stock Market Today, 26 October: शेयर मार्केट (Share Market) में लगातार छठे दिन भारी बिकवाली देखने को मिली है. आज सेंसेक्स (Sensex) 900.91 अंक गिरकर बंद हुआ है. इसके अलावा निफ्टी (Nifty) इंडेक्स भी 18,900 के भी नीचे बंद हुआ है. इजरायल वॉर से लेकर अमेरिकी बॉन्ड यील्ड में तेजी समेत कई फैक्टर्स की वजह से बाजार में बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है. आज की गिरावट के बाद में निवेशकों के करीब 3 लाख करोड़ रुपये डूब गए हैं.

वीकली एक्सपायरी के दिन सेंसेक्स 900.91 अंक यानी 1.41 फीसदी की गिरावट के साथ 63,148.15 के लेवल पर बंद हुआ है. इसके अलावा निफ्टी इंडेक्स 264.90 अंक यानी 1.39 फीसदी की गिरावट के साथ 18,857.25 के लेवल पर बंद हुआ है. BSE पर लिस्टेड सभी कंपनियों का कुल मार्केट कैप करीब 3 लाख करोड़ रुपये फिसल गया है.

किन कारणों से बाजार में मचा है कोहराम?

बता दें कई ग्लोबल फैक्टर्स की वजह से बाजार में बिकवाली हावी है. इजरायल-हमास वॉर की वजह से बाजारों के हाल खराब हो रखे हैं. दुनियाभर की अस्थिरता को देखते हुए निवेशक बाजार से अपना पैसा निकाल रहे हैं. इसके अलावा अमेरिकी बॉन्ड यील्ड में तेजी 5 फीसदी के आसपास पहुंच गया है. वहीं, डॉलर इंडेक्स में मजबूती और FIIs की लगातार बिकवाली का असर भी बाजार पर दिख रहा है.

किन कंपनी के शेयरों में रही बिकवाली?

आज के कारोबार के बाद में एमएंडएम 4 फीसदी टूटा है. इसके अलावा बजाज फाइनेंस, एशियन पेंट्स, बजाज फिनसर्व, नेस्ले इंडिया, टाइटन, जेएसडब्लू स्टील, टेक महिंद्रा, एचडीएफसी बैंक, कोटक बैंक, मारुति, टाटा मोटर्स, एलटी, एसबीआई, टीसीएस, सन फार्मा, रिलायंस, भारती एयरटेल, टाटा स्टील, विप्रो, इंफोसिस, ICICI Bank, अल्ट्रा केमिकल, पॉवर ग्रिड, एचयूएल के शेयरों में बिकवाली रही है.

5 स्टॉक्स में रही खरीदारी

इसके अलावा एक्सिस बैंक, आईटीसी, एचसीएल टेक, इंडसइंड बैंक और NTPC के शेयरों में तेजी रही है.

error: Content is protected !!