IPL 2024, MI vs LSG: आईपीएल सीजन 17 के 67वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जाइंट्स की टीमें आमने-सामने होगी. दोनों ही टीमों के बीच यह मैच आज शाम 7:30 बजे से मुंबई के होम ग्राउंड वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा.
बता दें कि हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली 5 बार की टाइटल चैंपियन मुंबई इंडियंस ने मौजूदा सीजन में बेहद ख़राब प्रदर्शन किया है, जिसके चलते टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है. वहीं दूसरी और केएल राहुल की कप्तानी वाली लखनऊ की प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद लगभग नहीं के बराबर है, लेकिन वह अब तक आधिकारिक तौर पर बाहर नहीं हुई है. अगर लखनऊ जीतती है तो उसके पास 14 पॉइंट्स होंगे. लेकिन नेट रन रेट की वजह से बाहर हो जाएगी. दोनों ही टीमें अपना पिछला मैच हार कर आई हैं, दोनों कि यह कोशिश होगी अपना आखिरी मैच जीतकर टूर्नामेंट से विदा लें. ऐसे में आज दोनों टीमों के बीच जबरदस्त भिड़ंत होने की उम्मीद है. आइए इस मैच से जुड़े अहम् आकड़ों अपर डालते है एक नजर.
वानखेड़े स्टेडियम की पिच रिपोर्ट
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के अनुकूल मानी जाती है. यहां जमकर रन बरसते दिखाई देते हैं. शुरुआत में यहां की पिच बल्लेबाजों के लिए बेहतर होती है, जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ता है इस पिच पर स्पिनर्स भी अपना कमाल दिखाते हैं. ऐसे में दूसरी पारी में स्पिनर्स को विकेट लेने में कामयाबी मिल सकती है. यह स्टेडियम छोटा होने की वजह से यहां काफी छक्के देखने को मिलते हैं. ऐसे में मुंबई और लखनऊ के बीच खेला जा रहा आज का मैच हाई स्कोरिंग हो सकता है.
MI vs LSG हेड टू हेड मुकाबले
मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेले गए हेड टू हेड मुकाबलों की बात करें तो यहां लखनऊ का पलड़ा भारी दिखता है. दोनों ही टीमों के बीच अब तक कुल 5 मैच खेले गए हैं. जिनमें से लखनऊ ने 4 मैच जीतकर एकतरफा प्रदर्शन किया है. वहीं एमआई को महज एक मैच में जीत मिली है. दोनों के बीच हाईएस्ट स्कोर 199 रन का है, जो कि लखनऊ की टीम ने बनाया है, वहीं लोवेस्ट स्कोर की बात करें तो यह 101 रनों का है. इसे भी लखनऊ ने बनाया है.
मुंबई और लखनऊ की संभावित प्लेइंग 11
मुंबई इंडियंस (MI)
ईशान किशन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), नमन धीर, टिम डेविड, अंशुल कंबोज, पीयूष चावला, जसप्रीत बुमराह, नुवान तुषारा.
लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG)
क्विंटन डिकॉक, केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, दीपक हुडा, निकोलस पूरन, आयुष बडोनी, क्रुणाल पंड्या, अरशद खान, युद्धवीर सिंह, रवि बिश्नोई, नवीन-उल-हक.