सत्येंद्र दास की उम्र और सम्मान का कोई नहीं
आचार्य सत्येंद्र दास के निधन के बाद नए मुख्य पुजारी की नियुक्ति को लेकर श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चंपत राय ने कहा कि 6 महीने पहले हमने आचार्य सत्येंद्र दास से पूछा था कि अब कोई मुख्य पुजारी नहीं है। सत्येंद्र दास की उम्र और सम्मान का कोई नहीं है, कोई और इतने लंबे समय तक हनुमानगढ़ी का महंत नहीं रहा।
राम मंदिर का नहीं होगा मुख्य पुजारी
चंपत राय ने बताया कि आचार्य सत्येंद्र दास साल 1993 से रामलला की सेवा कर रहे थे। वह 100 रुपये मासिक वेतन लेते थे। अब, सभी युवा और नए हैं, कोई भी उनके जितना विद्वान नहीं है। अब, किसी को मुख्य पुजारी के रूप में संबोधित करना अतिशयोक्ति होगी इसलिए अब कोई मुख्य पुजारी नहीं होगा, इसलिए अब कोई मुख्य पुजारी नहीं होगा।
12 फरवरी को हुआ था सत्येन्द्र दास का निधन
बता दें कि श्रीराम मंदिर अयोध्या धाम के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येन्द्र दास का 12 फरवरी 2025 को निधन हो गया था। पीजीआई लखनऊ में उन्होंने 80 वर्ष की आयु में अंतिम सांस ली। डॉक्टरों के मुताबिक उन्हें ब्रेन हेमरेज हुआ था। लिहाजा उन्हें अयोध्या में एक अस्पताल में भर्ती किया गया था लेकिन हालत बिगड़ते देख उन्हें वहां से पीजीआई लखनऊ रेफर कर दिया गया था। जहां इलाज के दौरान उनका निधन हो गया।
