फोन में Truecaller जैसे ऐप्स की खत्म हो जाएगी जरूरत, गूगल ला रहा तगड़ा जुगाड़…

क्या है लुकअप फीचर

दरअसल, लुकअप फीचर फोन में अनजान नंबर से आने वाली कॉल को लेकर काम करेगा। इस फीचर के मदद से अनजान कॉलर की पहचान की जा सकेगी।

मालूम हो कि वर्तमान में गूगल की ओर से फोन ऐप पर अनजान नंबर की पहचान करने जैसी कोई सुविधा नहीं मिलती है। कई स्थितियों में यूजर अनजान नंबर को बिना पहचान के उठाना नहीं चाहता।

यही वजह है कि गूगल फोन ऐप का इस्तेमाल करने वाले हर यूजर को ट्रूकॉलर जैसे ऐप की जरूरत पड़ती है।

पिक्सल फोन यूजर के पेश हुआ नया फीचर

कंपनी ने जून महीने के लिए पिक्सल फीचर के रूप में लुकअप फीचर को लेकर एलान किया है। पिक्सल फोन यूजर के लिए यह ऐप अनजान नंबर से आने वाले कॉल को उठाने को लेकर मददगार साबित होगा।

इस फीचर के बाद पिक्सल फोन में ट्रूकॉलर जैसे ऐप की जरूरत खत्म हो जाएगी।

फोन में कैसे मिलेगा नया फीचर

बता दें, गूगल की ओर से लुकअप फीचर एक सर्वर-साइड अपडेट है। इसका मतलब हुआ कि यूजर्स को फोन ऐप का नया वर्जन डाउनलोड करने की जरूरत नहीं होगी।

error: Content is protected !!