रायपुर। भीषण गर्मी से छत्तीसगढ़ तप रहा है. इस बीच मौसम विभाग ने राहत की खबर दी है. मौसम विभाग के अनुसार राज्य के 9 जिलों में मौसम में परिवर्तन होगा. मौसम विभाग ने इन जिलों में बारिश की संभावना व्यक्त की है और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
मौसम विभाग ने अगले तीन घंटे में प्रदेश के 9 जिलों में बारिश के आसार जताए है. मौसम विभाग ने बलरामपुर, गौरेला पेंड्रा मरवाही, जशपुर, कबीरधाम, कोरिया, मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर, मुंगेली, सूरजपुर, सरगुजा में अलग-अलग स्थानों पर गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना व्यक्त की है.
मौसम में परिवर्तन आने से लोगों को तपती गर्मी से राहत मिलेगी. तापमान में गिरावट होगी और परेशान करने वाली गर्मी से छुटकारा मिलेगा. बता दें कि विगत सात दिनों से प्रदेश में भीषण गर्मी पड़ी और पारा 45 डिग्री के पार चला गया था. लू और हीट वेव से कई लोगों की मौत की आशंका भी जताई गई थी.