J&K में वंदे भारत ट्रेन में होगा सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम : ट्रेन के अंदर तैनात रहेंगे AK-47 से लैस कमांडो

Katra Srinagar Vande Bharat: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर में कटरा और श्रीनगर के बीच वंदे भारत ट्रेन सेवा को हरी झंडी दिखाई। यह कश्मीर घाटी और जम्मू क्षेत्र के बीच पहली सीधी रेल सेवा है, जो उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेल खंड पर माता वैष्णव देवी मंदिर के आधार स्थल कटरा तक चलेगी। महज 3 घंटे में यह कटरा से श्रीनगर तक पहुंचा देगी। पिछले दिनों हुए पहलगाम आतंकी हमले के मद्देनजर अब इस वंदे भारत ट्रेनों की सुरक्षा की जिम्मेदारी रेलवे सुरक्षा बल के कमांडो को दी गई है। सीनियर अधिकारी ने बताया, ‘रेलवे सुरक्षा के लिए आरपीएफ के कमांडो को कटरा और कश्मीर के बीच यूएसबीआरएल (उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेल लिंक) पर वंदे भारत ट्रेन में तैनात किया गया है।’

कटरा-श्रीनगर वंदे भारत एक्सप्रेस की सुरक्षा में तैनात रहेंगे कमांडो

प्रधानमंत्री मोदी ने जिन 2 वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई, उनमें भी आरपीएफ के कमांडो मौजूद थे। अधिकारियों ने बताया कि ट्रेन और यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए दोनों वंदे भारत ट्रेन में 15-15 कमांडो और एक-एक सुपरवाइजर तैनात रहेंगे। उन्होंने बताया कि कमांडो की इन इकाइयों को हाल ही में बाहर से लाया गया है। ये कश्मीर घाटी के बडगाम क्षेत्र और रियासी जिले के कटरा क्षेत्र में तैनात रहेंगी। अधिकारियों ने बताया कि उच्च जोखिम वाले सुरक्षा अभियानों, विशेषकर नक्सली उग्रवाद जैसे खतरों वाले क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित करने के बाद, यह पहली बार है जब सीओरआरएएस को जम्मू-कश्मीर में तैनात किया गया है। इन जवानों के पास एके-47 और अन्य हथियार होंगे।

टनल की सुरक्षा में जवान तैनात

सिर्फ ट्रेन में ही नहीं पूरे रूट की सुरक्षा सख्त रखी गई है। ऐसे में प्रत्येक टनल के दोनों छोर पर भी 24 घंटे हथियारों से लैस जवान तैनात होंगे। टनल के अंदर-बाहर सीसीटीवी कैमरे लगे हैं, जिससे हर वक्त उसकी निगरानी हो रही है. कटरा से श्रीनगर के बीच चलने वाली कोई भी ट्रेन बिना कमांडों के ऑपरेट नहीं की जाएगी। यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए ट्रेनों को सिर्फ दिन के समय चलाया जाएगा। रात में कोई ट्रेन नहीं चलेगी। रेल अधिकारियों ने बताया कि ये पहली बार होगा, जब ट्रेन में CORAS की तैनाती होगी। हाई रिस्क वाले सुरक्षा अभियानों, विशेषकर नक्सली उग्रवाद जैसे खतरों वाले क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित करने के बाद यह पहली बार है जब सीओरआरएएस को ट्रेन में तैनात किया जाएगा।

सिक्योरिटी चेक के बाद मिलेगी एंट्री

कश्मीर जाने वाली वंदे भारत ट्रेन में सुरक्षा को लेकर काफी सख्त इंतजाम किए गए हैं। ट्रेन के साथ-साथ टनल और चिनाब एवं अंजी ब्रिज की सुरक्षा को सख्त रखा गया है। ट्रेन में बैठने से पहले यात्रियों की और उनके सामानों की जांच और स्कैनिंग की जाएगी। कटरा से यह ट्रेन प्लेटफार्म नंबर-1 से चलेगी। ट्रेन में सवार होने से पहले यात्रियों की प्रॉपर आईडी प्रूफ के साथ जांच होगी. एक्सरे मशीन से लगेज की स्कैनिंग होगी। सुरक्षा जांच पूरी होने के बाद ही उन्हें ट्रेन में सवार होने की अनुमति मिलेगी।

शनिवार से रोजाना दौड़ेगी वंदे भारत ट्रेन

रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि प्रधानमंत्री की ओर से हरी झंडी दिखाए जाने के बाद 7 जून से दोनों नई वंदे भारत ट्रेन की नियमित आवाजाही शुरू होगी। उन्होंने बताया कि ये ट्रेन सप्ताह में 6 दिन चलेंगी, जबकि मंगलवार को रखरखाव के लिए आरक्षित रखा जाएगा। वहीं, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने शुक्रवार को कहा कि पीएम मोदी के दृढ़ संकल्प के कारण कश्मीर को रेल मार्ग के जरिए देश के शेष हिस्सों से जोड़ने का सपना साकार हो पाया है। उन्होंने कहा, ‘देश का दशकों से जम्मू-श्रीनगर-बारामूला रेलवे लाइन का सपना था। इसमें कई कठिनाइयां थीं, जैसे ऊंचे पर्वत और गहरी घाटियां। लेकिन हमें प्रकृति से नहीं लड़ना है। पुलों और सुरंगों के नेटवर्क के माध्यम से यह रेलवे लाइन हकीकत में तब्दील हो गई।’

error: Content is protected !!