
बेरीनाग हिल स्टेशन (Berinag Hill Station)
हिमालय की गोद में ऐसी कई अनोखी और अनसुनी जगहें मौजूद हैं जहां एक बार घूमने जाने के बाद और कहीं जाने का मन ही नहीं करेगा। यह हिल स्टेशन और कोई नहीं, बल्कि बेरीनाग है। ये उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में स्थित है। यह समुद्र तल से 1860 मीटर की ऊंचाई पर माैजूद है और अपने प्राकृतिक सौंदर्य और प्राचीन नाग मंदिरों के लिए जाना जाता है। आप यहां नाग देवता मंदिर, क्वेराली, धनोली, चिनेश्वर जलप्रपात, भाटी गांव, कलिसन मंदिर और बाना गांव घूम सकते हैं। यहां आप हसीन वादियों में सुकून भरे पल बिता सकते हैं।
तवांग हिल स्टेशन (Tawang Hill Station)
अरुणाचल प्रदेश का तवांग एक बेहद खूबसूरत और शांत हिल स्टेशन है। यहां के बर्फ से ढके हुए पहाड़, खूबसूरत मठ, झीलें और हरी-भरी घाटियां इसे अनोखा बनाती हैं। खासतौर पर सर्दियों में तवांग की खूबसूरती अपने चरम पर होती है। हालांकि गर्मी में भी घूमने के लिहाज से ये जगह एकदम परफेक्ट है। यह अपनी प्राकृतिक सुंदरता के लिए जाना जाता है। शहरों के शोरगुल से परेशान लोग तवांग आ सकते हैं, जो एक बेहद खूबसूरत टूरिस्ट स्पॉट है।
लैंसडौन (Lansdowne Hill Station)
अगर आप भी भीड़भाड़ से दूर एक शांत जगह पर जाना चाहते हैं तो उत्तराखंड का लैंसडौन आपके लिए परफेक्ट हिल स्टेशन है। देवदार और ओक के घने जंगलों से घिरा यह हिल स्टेशन प्राकृतिक सौंदर्य का अद्भुत नमूना है। इसे कश्मीर से भी सुंदर कहा जाता है। यहां की खूबसूरत वादियां प्रकृति के सौंदर्य को दर्शाती हैं और जन्नत जैसा महसूस कराती हैं। इस हिल स्टेशन को घूमने के लिए कभी भी जा सकते हैं। यहां का मौसम हमेशा ही अच्छा रहता है।