गैस की कीमतों के साथ बदल गई ये 5 चीजें, आपकी जेब पर ऐसे होगा असर

नया साल शुरू होने के बाद से आम जनता पर महंगाई की मार कम होने का नाम नहीं ले रही है. एक के बाद एक चीजों की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. आज से नए महीने मार्च का आगाज हो गया है. आज मार्च महीने के पहले दिन से ही कई चीजों में बदलाव देखने को मिला है. जिससे होली के त्योहार से पहले आम लोगों को एक जोरदार झटका लगा है. क्योंकि इसका सीधा असर आम लोगों की जेब पर पड़ा है. इस महीने के पहले दिन ही घरेलू रसोई गैस के दामों में 50 रुपए प्रति सिलेंडर की बढ़ोतरी हो गई है. इसके साथ ही अब दूध के रेट में भी बदलाव की जानकारी सामने आ रही है. कि अब एक लीटर दूध के लिए लोगों को 5 रुपए अधिक देने होंगे.

यहां बढ़ी दूध की कीमत

बता दें कि मुंबई में भैंस के दूध की थोक कीमतें मंगलवार आधी रात से 5 रुपए प्रति लीटर महंगी हो गई है. यानि 1 मार्च आज से दूध के लिए अधिक पैसे खर्च करने पड़ेंगे. मुंबई दुग्ध उत्पादक संघ (एमएमपीए) ने पिछले शुक्रवार को भैंस के दूध के थोक मूल्य में भारी वृद्धि की घोषणा की थी. एमएमपीए की कार्यकारी समिति के सदस्य सीके सिंह ने कहा कि थोक दूध की कीमतें 80 रुपए प्रति लीटर से बढ़कर 85 रुपए प्रति लीटर हो जाएंगी और 31 अगस्त तक लागू रहेंगी.

जानिए किस शहर में कितने हुए रसोई गैस के दाम

बता दें कि घरेलू रसोई गैस सिलिंडर (LPG Gas Cylinder Price Hike) की कीमतों में 50 रुपए की बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में 14.2 किलो के घरेलू रसोई गैस सिलिंडर की कीमत 1053 रुपए से बढ़कर अब 1,103 रुपए हो गई है. वहीं लखनऊ में घरेलू रसोई गैस सिलिंडर के दाम 1090.50 से बढ़कर नए रेट 1140.50 हो गए हैं. रसोई गैस सिलेंडर के साथ ही 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल सिलेंडर के दाम में 350.50 रुपये का बड़ा इजाफा किया गया है. इसके बाद दिल्ली में इसकी कीमत 1769 रुपए से 2119.5 रुपए, मुंबई में 1721 रुपए से 2071.5 रुपए, कोलकाता में रेट 1870 रुपए से 2221.5 और चेन्नई में 1917 रुपए से 2268 रुपए हो गई है.

नई दिल्ली 1103.00
कोलकाता 1079.00
मुम्बई 1102.50
चेन्नई 1118.50
गुड़गांव 1111.50
नोएडा 1050.50
बैंग्लोर 1105.50
भुवनेश्वर 1129.00
चंडीगढ़ 1112.50
हैदराबाद 1155.00
जयपुर 1106.50
लखनऊ 1140.50
पटना 1201.00

12 दिन बैंकों में काम-काज नहीं

इस साल मार्च के महीने में बैंकों से जुड़ा कामकाज करना चाहते हैं तो आरबीआई की छुट्टियों की लिस्ट देखकर ही घर से बाहर निकलें. क्योंकि इस महीने होली समेत कई त्योहार पड़ रहे हैं और इस माह कुल 12 दिन Bank Holiday रहेगा. इनमें दूसरे और चौथे शनिवार समेत रविवार के साप्ताहिक अवकाश भी शामिल हैं.

Indian Railway ने बदला टाइम टेबल

भारतीय रेलवे मार्च में अपनी कई ट्रेनों के टाइम-टेबल में बदलाव कर दिया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, 1 मार्च से कई पैसेंजर ट्रेन और मालगाड़ियों का टाइम टेबल बदल दिया गया है जिससे यात्रियों की ट्रेनों को समय पर गंतव्य स्थान पर पहुंचाया जा सके. ऐसे में अगर आपको भी इस महीने यात्रा करनी है तो अपने ट्रेन की टाइमिंग को जरूर चेक कर लें.

महंगा हुआ कर्ज

एचडीएफसी बैंक और पीएनबी ने एक मार्च से लोन पर ब्याज की दरें बढ़ा दी हैं. आवासीय ऋणदाता एचडीएफसी लिमिटेड और सार्वजनिक क्षेत्र के पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) ने अपनी कर्ज की दरों में 0.25 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी करने की घोषणा की है. और ये संशोधित दरें एक मार्च से लागू होंगी. इसके साथ ही नए एवं पुराने ग्राहकों दोनों के लिए कर्ज महंगा हो जाएगा.

काशी विश्वनाथ मंदिर में बाबा की आरती महंगी

यूपी में वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर में बाबा की आरती महंगी हो गई है. मंगला आरती के लिए श्रद्धालुओं को पहले की तुलना में अब 150 रुपए अधिक चुकाने पड़ेंगा. पहले यहां श्रद्धालुओं को आरती के लिए 350 रुपए देने पड़ते थे, लेकिन अब 500 रुपए देने होंगे. इसके अलावा सप्तऋषि आरती, श्रृंगार भोग आरती और मध्याह्न भोग आरती के टिकट के लिए 120 रुपए और चुकाने होंगे. पहले इसकी कीमत 180 रुपए थी लेकिन अब 300 रुपए चुकाने होंगे. यह नया नियम 1 मार्च 2023 से लागू होगा.

error: Content is protected !!