साल 2021 अब खत्म होने को हैं और लोगों ने नए साल के स्वागत की तैयारियां शुरू कर दी हैं। सिनेमाजगत ने भी साल 2022 की शुरुआत के लिए धमाकेदार तैयारी कर ली है। इस बार साल 2022 की शुरुआत कई बड़ी फिल्मों के साथ होने वाली है। नए साल की शुरुआत यानी जनवरी के महीने में ही बहुत सारी बड़े बजट की फिल्में रिलीज होने को तैयार हैं और इनकी तारीखों का ऐलान भी हो गया है। ऐसे में दर्शकों को अगले साल के पहले महीने में ही भरपूर मनोरंजन का इंतजार है। जनवरी में RRR से लेकर पृथ्वीराज तक कई बड़ी फिल्में आने वाली हैं लेकिन ओमिक्रॉन ने एक बार फिर सरकार की चिंता बढ़ा दी है जिसके बाद सरकार ने सख्ती शुरू कर दी है। कई ऐसे राज्य हैं जहां पर नाइट कर्फ्यू लगना शुरू हो गया है तो कई जगह थियेटर बंद होने का एलान भी किया जा चुका है। जनवरी महीने में पांच बड़ी फिल्में रिलीज होने वाली थीं जिसमें बड़े बजट की फिल्में आरआरआर, राधेश्याम, पृथ्वीराज और अटैक हैं, ऐसे में इन फिल्मों की रिलीज का टलना भी लगभग तय माना जा रहा है।
नए साल की शुरुआत इस बार एसएस राजामौली के निर्देशन में बनी धमाकेदार फिल्म आरआरआर से होगी। ये फिल्म नए साल में 7 जनवरी को रिलीज हो रही है। फिल्म आरआरआर में एक्टर रामचरण, जूनियर एनटीआर, अजय देवगन और आलिया भट्ट अहम किरदारों में नजर आएंगे।
साल 2022 में बड़ी फिल्मों में साउथ के सुपरस्टार प्रभास की फिल्म ‘राधेश्याम’ 14 जनवरी को होगी। ये फिल्म पांच भाषाओं में रिलीज होगी। इसके बाद प्रभास की एक और फिल्म आदिपुरुष भी नए साल में रिलीज होने को तैयार है।
नए साल की शुरुआत में यशराज बैनर की फिल्म ‘पृथ्वीराज’ भी बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली है। अक्षय कुमार स्टारर फिल्म ‘पृथ्वीराज’ 21 जनवरी 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म से मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर अपना बॉलीवुड डेब्यू कर रही हैं।
निर्देशक शकुन बत्रा की फिल्म गहराईयां भी नए साल में रिलीज होने को तैयार है। इस फिल्म में दीपिका पादुकोण, सिद्धांत चतुर्वेदी, अनन्या पांडे नजर आएंगे। ये फिल्म 25 जनवरी 2022 ओटीटी प्लेटफार्म अमेजन प्राइम पर रिलीज होगी।
जॉन अब्राहम की फिल्म अटैक 28 जनवरी 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। एक्शन और ड्रामा से भरपूर ये फिल्म एक एक्शन ओरिएंटेड वेंचर है। फिल्म की कहानी रेंजर ऑफिसर द्वारा किए गए मिशन पर आधारित है।
साल 2022 की शुरुआत में शाहरुख खान की फिल्म ‘सैल्यूट’ भी रिलीज होने को तैयार है। फिल्म ‘सैल्यूट’ 14 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। शाहरुख खान की ये फिल्म अंतरिक्ष में जाने वाले पहले भारतीय राकेश शर्मा की बायोपिक है।