OnePlus Nord CE 2 Lite 5G
OnePlus Nord CE 2 Lite 5G कंपनी का एक बजट रेंज वाला 5g स्मार्टफोन है जिसे 30 अप्रैल 2022 को भारत में लॉन्च किया गया था. फोन 5g कनेक्टिविटी को सपोर्ट करता है और ये Qualcomm Snapdragon 695 प्रोसेसर से लैस है. इसमें LPDDR4X की 6GB रैम और 1TB की स्टोरेज का सपोर्ट मिलता है. फोन में 6.59 इंच का IPS LCD डिस्प्ले दिया गया है जिसका रिजॉल्यूशन 1080 x 2412 पिक्सल, रिफ्रेश रेट 120Hz है.
फोन एंड्राइड V12 OS पर काम करता है. इसमें ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है जिसमें 64 MP + 2 MP + 2 MP सेंसर दिए गए हैं और सेल्फी के लिए इसमें 16MP का फ्रंट सेंसर मिलता है. चार्जिंग के लिए इसमें 5000mAh की बैटरी मिलती है जो 33W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. भारत में इस स्मार्टफोन की कीमत 18,999 रुपये है.
Nothing Phone (1)
Nothing Phone (1) सबसे स्टाइलिश फोन्स में से एक है. इस बजट फोन में 6.55 का डिस्प्ले मिलता है. फोन Qualcomm’s Snapdragon 778G+ चिपसेट द्वारा संचालित होता है. इसका बैक पैनल ट्रांसपेरेंट है. फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा मिलता है. वहीं 4,500mAh की बैटरी मिलती है. 8GB+ 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 27,999 रुपये है.
Xiaomi Redmi Note 11 Pro Plus 5G
Xiaomi Redmi Note 11 Pro Plus 5G कंपनी का एक बजट रेंज वाला 5g फोन है और भारत में इसकी कीमत 19,999 रुपये है. इसे 15 मार्च 2022 को भारत में लॉन्च किया गया था. इसमें 6.67 इंच का AMOLED डिस्प्ले है और इसका रिजॉल्यूशन 1080 x 2400 पिक्सल, रिफ्रेश रेट 120HZ है, साथ ही ये कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास v5 से प्रोटेक्टेड है.
स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 695 प्रोसेसर से लैस है और ये 6gb रैम और 128gb की स्टोरेज को सपोर्ट करता है. इसमें ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है जिसमें 108 MP + 8 MP + 2 MP सेंसर हैं. सेल्फी के लिए फोन में 16MP का सेंसर है. फास्ट चार्जिंग के लिए फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 67w चार्जिंग को सपोर्ट करती है.
Samsung Galaxy M53 5G
सैमसंग की तरफ से आने वाला सैमसंग गैलेक्सी M53 5G एक वैलेंस फोन है और मल्टीमीडिया देखने वाले यूजर्स को बढ़िया डिस्प्ले और बेहतर बैटरी बैकअप इस फोन में मिल जाता है. वहीं फोन के साथ 12 5G बैंड का सपोर्ट मिलता है. फोन की शुरुआती कीमत 25,999 रुपये है. फोन में 6.7 इंच की फुल HD+ डिस्प्ले इनफिनिटी ओ सुपर एमोलेड प्लस डिस्प्ले और 120Hz रिफ्रेश रेट मिलता है.
फोन में मीडियाटेक Dimensity 900 प्रोसेसर के साथ 8 जीबी रैम और 128 जीबी तक की स्टोरेज मिलती है. फोन के साथ 16 जीबी वर्चुअल रैम भी मिलती है. फोन में चार रियर कैमरे हैं, जिनमें 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी लेंस मिलता है. दूसरा लेंस 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड, तीसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का डेफ्थ और चौथा लेंस 2 मेगापिक्सल का मैक्रो दिया गया है. फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. फोन को 23,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीदा जा सकता है.
Realme 10 Pro+ 5G
रियलमी ने अपने Realme 10 pro plus को हाल ही में लॉन्च किया है. इस फोन की शुरुआती कीमत 24,999 रुपये है। फोन में 6.7 इंच का फुल एचडी प्लस OLED कर्व्ड डिस्प्ले पैनल मिलता है, जो 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट और 800 निट्स की ब्राइटनेस के साथ आता है. रियलमी 10 प्रो प्लस की डिस्प्ले के साथ 2160Hz PWM डिमिंग का पहला बैच है. डिस्प्ले के साथ बिल्ट-इन आई प्रोटेक्शन और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर भी है. फोन के साथ मीडियाटेक डाइमेंसिटी 1080 प्रोसेसर और माली-जी68 जीपीयू का सपोर्ट है.
रियलमी 10 प्रो प्लस में प्राइमरी लेंस 108 मेगापिक्सल का है. फोन में सेकेंडरी लेंस 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड और तीसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का मोनोक्रोम मिलता है. रियलमी 10 प्रो प्लस में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. रियलमी 10 प्रो प्लस में 5000mAh की बैटरी और 67W की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है. फोन के साथ 13 5G बैंड का सपोर्ट मिलता है.