देश के सर्वोत्तम संस्थानों में अगर नौकरी करने का मौका मिले तो कौन छोड़ना या चूकना चाहेगा और यदि फिर वह संस्थान भी सरकारी और नौकरी भी सरकारी तो फिर यह तो सोने पे सुहागा अवसर है। इन सभी भर्तियों की विस्तृत जानकारी और आवेदन प्रक्रिया यहां बताई गई है। आइए अगली स्लाइड में इन नौकरियों के बारे में जानते हैं… जिनमें चयन होने वाले अभ्यर्थियों को वेतन मिलेगा आकर्षक वेतन, भत्ते और सुविधाएं । सरकारी नौकरियों और रिजल्ट के बारे में नियमित लाइव अपडेट यहां पढ़ते रहें।
इस तारीख को जारी होगा राजस्थान एपीआरओ भर्ती परीक्षा का प्रवेश पत्र
राजस्थान अधीनस्थ एवं मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड (RSMSSB) ने सहायक जनसंपर्क अधिकारी यानी एपीआरओ (RSMSSB APRO) भर्ती परीक्षा के लिए आयोजित की जाने वाली लिखित परीक्षा के प्रवेश पत्र को जारी करने की तारीख की घोषणा कर दी है।
ऐसे चेक करें शेड्यूल
जो भी उम्मीदवार रीट की प्रक्रिया के जारी होने की प्रतीक्षा कर रहे हैं, वह बोर्ड द्वारा जारी किए गए शेड्यूल को आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाकर चेक और डाउनलोड कर सकते हैं।
सरकारी नौकरी: इस तारीख से शुरू होगी रीट 2022 के लिए आवेदन की प्रक्रिया
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) की ओर से राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा यानी रीट (REET-2022) का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। बोर्ड की ओर से आधिकारिक वेबसाइट पर यह शेड्यूल जारी हो चुका है।
Sarkari Job Live: कब होगी परीक्षा?
दिल्ली अधीनसथ सेवा चयन बोर्ड की ओर से तकनीकी सहायक और जूनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट के पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन 23 अप्रैल, 2022 को किया जाएगा।