Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक 2024 में हिस्सा लेने गए भारतीय एथलीट आज वापस लौट रहे हैं. इस बार भारत ने कुल 6 मेडल जीते हैं.
Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक 2024 खत्म हो गया है. 26 जुलाई से 11 अगस्त तक पेरिस में इन गेम्स की धूम रही. इस बार भारत ने कुल 117 एथलीट भेजे थे, इनमें से अधिकतर खिलाड़ी वापस आ गए हैं. आज बचे हुए सभी एथलीट लौट रहे हैं. क्लोजिंग सेरेमनी में ‘परेड ऑफ नेशंस’ के लिए भारतीय ध्वजवाहक पीआर श्रीजेश और मनु भाकर रहे थे. इनका आज भारत में स्वागत होने वाला है.
भारत आने वाले एथलीट्स में श्रीजेश के अलावा हॉकी स्टार अमित रोहिदास, राज कुमार पाल, अभिषेक, सुखजीत सिंह, संजय भी शामिल हैं, जबकि ब्रॉन्ज मेडलिस्ट रेसलर अमन सहरावत भी आज ही भारत लौटेंगे.
श्रीजेश-विनेश ने लिया संन्यास
पेरिस ओलंपिक 2024 के साथ ही स्टार रेसलर विनेश फोगाट और हॉकी टीम के गोलकीपर पीआर श्रीजेश ने संन्यास का ऐलान कर दिया है. इसलिए इन दोनों पर खास नजर है. विनेश ने इस बार सिल्वर मेडल पक्का कर लिया था, मगर 100 ग्राम वजन ज्यादा होने के चलते उनसे पदक छिन गया. जिसके खिलाफ उन्होंने CAS कोर्ट में अपील की थी, सुनवाई के बाद आज इस पर फैसला भी आने वाला है.
पेरिस ओलंपिक में ऐसा है भारत का प्रदर्शन?
पहला मेडल
पेरिस ओलंपिक में सबसे पहला मेडल मनु भाकर ने ब्रॉन्ज 10 मीटर एयर पिस्टल में जीता था.
दूसरा मेडल
मनु भाकर-सरबजोत सिंह की जोड़ी ने 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया.
तीसरा मेडल
स्वप्निल कुसाले ने मेन्स 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन में ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया.
चौथा मेडल
भारतीय हॉकी टीम ने ब्रॉन्ज मेडल जीतकर भारत को चौथा पदक दिलाया था.
पांचवा मेडल
भारत के गोल्डन बाय नीरज चोपड़ा ने जैवलिन थ्रो में इस बार सिल्वर मेडल जीता.
छठवां मेडल
पहलवान अमन सहरावत ने 57 किग्रा कुश्ती में ब्रॉन्ज जीतकर छठा मेडल दिलाया है.