इन बैंकों ने खाताधारकों को दिया झटका, जानिए किन सुविधाओं में लगेगी ज्यादा फीस ?

Bank Service Charges Hike: 1 अप्रैल से नए वित्तीय वर्ष की शुरुआत से आम आदमी के लिए कई बदलाव लागू किए गए हैं. इसके साथ ही देश के तीन बड़े बैंकों ने बैंकिंग सेवाओं पर लागू शुल्क दरों में संशोधन और नियमों में बदलाव की घोषणा की है. इन बदलावों में डेबिट-क्रेडिट कार्ड के इस्तेमाल, एटीएम कैश ट्रांजेक्शन, ऑनलाइन ट्रांजैक्शन, सेविंग अकाउंट बैलेंस चार्ज समेत कई तरह की सेवाओं में बदलाव किया गया है।

एक्सिस बैंक ने 9 बैंकिंग सेवा शुल्क बदले

एक्सिस बैंक ने 1 अप्रैल, 2023 से वेतन और बचत खाताधारकों के लिए सेवा शुल्क में संशोधन किया है। मिनिमम बैलेंस मेंटेनेंस, फ्री कैश ट्रांजैक्शन लिमिट, डीडी इश्यू फीस समेत 9 बैंकिंग सेवाओं पर लागू सर्विस चार्ज में बदलाव किया है। प्रेस्टीज बचत खातों के लिए औसत शेष राशि 75,000 रुपये पर कैप की गई है।

एक्सिस बैंक खाताधारकों के लिए 1 अप्रैल से परिवर्तन लागू

वरिष्ठ नागरिकों के लिए बचत खाते के सर्विस चार्ज में बदलाव किया गया है।
डिलीवरी वापसी शुल्क पेश किए गए हैं।
एनएसीएच डेबिट विफलता के मामले में लागू शुल्क बदल दिए गए हैं।
आवक चेक वापसी शुल्क में परिवर्तन किया गया है।
डीडी जारी करने के शुल्क में संशोधन किया गया है।
मुफ्त नकद लेनदेन की सीमा को युक्तिसंगत बनाया गया है।

यस बैंक की सेवाओं में बदलाव

यस बैंक ने 1 अप्रैल 2023 से बचत खाता शुल्क ढांचे में बदलाव किया है। वहीं, बचत खाते की 5 श्रेणियों में नए खाते खोलने पर रोक लगा दी गई है। इसके साथ ही एटीएम डेबिट कार्ड शुल्क, विविध सेवा शुल्क, पासबुक संबंधी शुल्क, मुफ्त लेनदेन और बैंकिंग सेवाओं पर शुल्क में बदलाव किया गया है। सेविंग अकाउंट में मिनिमम बैलेंस मेंटेन न करने पर अधिकतम 125 रुपये प्रति माह का चार्ज लगेगा।

एटीएम से निकासी फेल होने पर पीएनबी वसूलेगा जुर्माना

पंजाब नेशनल बैंक ने अपनी कुछ बैंकिंग सेवाओं की फीस में बदलाव किया है। पीएनबी के अनुसार, अपर्याप्त धन के कारण घरेलू एटीएम नकद निकासी लेनदेन विफल होने पर बैंक ग्राहकों से 10 रुपये + जीएसटी वसूल करेगा। पीएनबी डेबिट कार्ड और प्रीपेड कार्ड जारी करने का शुल्क और वार्षिक रखरखाव शुल्क लगाएगा।

शुल्क पीओएस और डेबिट कार्ड के माध्यम से ईकॉमर्स लेनदेन के लिए लागू होगा। इसके अलावा ग्राहकों को डेबिट-क्रेडिट कार्ड चोरी, मिसिंग या संदिग्ध ट्रांजैक्शन को लेकर भी नए निर्देश जारी किए गए हैं। पीएनबी के ये बदलाव 1 मई 2023 से प्रभावी होंगे।

error: Content is protected !!