मध्य प्रदेश का इंदौर शहर अपनी समृद्ध इतिहास और संस्कृति के लिए फेमस है. यहां कई प्राचीन मंदिर भी है जिनमें श्रद्धालुओं की गहरी आस्था है. लेकिन आज हम आफको इंदौर नहीं बल्कि उसके पास स्थित कुछ ऑफबीट पर्यटन स्थलों से रूबरू करवाने जा रहे हैं, जहां आप अपनी फैमिली के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर सकते हैं.
मांडु – ये इंदौर से 100 किलोमीटर की दूरी पर है. जो मांडु जहज महल के लिए फेमस है. इसका निर्माण 15वीं शताब्दी में गियास-उद-दीन खिलजी की 15,000 पत्नियों के रहने के लिए किया गया था. बता दें कि यहां रूपमती का मंडप, बाज बहादुर का महल, मांडू किला और रीवा कुंड आदि चीजें भी फेमस हैं.
जानापाव कुटी – ये इंदौर से कुछ ही दूरी पर स्थित है. इस जगह पर परशुराम का जन्म हुआ था. इसके अलावा यहां एक फेमस मंदिर भी है जो भगवान विष्णु के छठे अवतार को समर्पित बताया जाता है. यहां का वातावरण आपको शांति और सुकून देगा.
महेश्वर – महेश्वर इंदौर से 91 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. ये शहर अपनी भव्यता के लिए फेमस है. यहां का अहिल्या किला बहुत ही सुंदर है जिसे अब हेरिटेज होटल में तब्दील कर दिया गया है.
बुरहानपुर – ये वो शहर जहां शाहजहां की पत्नी मुमताज बेगम की अपने बच्चे को जन्म देते वक्त मृत्यु हुई थी. इस शहर में कई देखने लायक किले और खंडर हैं. इसके अलावा यहां की जामा मस्जिद भी काफी फेमस पर्यटन स्थल है. इसमें उर्दू और संस्कृत दोनों लिपियां हैं