Meaning of moles on Your face: शरीर पर तिल होना सामान्य बात है लेकिन कुछ खास जगहों पर तिल का होना जातक को असाधारण फल दे सकता है. सामुद्रिक शास्त्र में कुछ तिल को बेहद शुभ बताया गया है. ये तिल बताते हैं कि जातक बेहद भाग्यशाली है और अपने जीवन में अपार धन-संपत्ति का मालिक बनेगा. साथ ही खुशहाल और सम्मानजनक जीवन जिएगा. आइए जानते हैं चेहरे के कौनसे तिल हैं जिन्हें सामुद्रिक शास्त्र में बेहद शुभ माना गया है.
माथे पर तिल – सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार माथे पर तिल का होना जातक को भाग्यशाली बनाता है. ऐसे जातक बेहद बुद्धिमान और भाग्यवान होते हैं. वे मुश्किल से मुश्किल स्थिति से भी निपट लेते हैं. साथ ही स्वभाव से शांत और मेहनती होते हैं. ऐसे जातक जीवन में खूब सफल होते हैं और सम्मान पाते हैं.
नाक पर तिल – नाक पर तिल होना भी सौभाग्य का प्रतीक माना जाता है. ऐसे जातक कम उम्र में ही खूब ख्याति पाते हैं. इनकी शोहरत दूर-दूर तक फैलती है. वे नौकरी, व्यापार, सामाजिक कार्य जिस भी क्षेत्र में जाएं खूब सम्मान पाते हैं. साथ ही ये लोग दूसरों का ख्याल रखने वाले होते हैं.
ठुड्डी पर तिल – ठुड्डी पर तिल खूबसूरती के लिहाज से तो खास होता ही है, जातक को लकी भी बनाता है. ऐसे जातक की पर्सनालिटी में आकर्षण होता है, साथ ही वे दिमाग के भी तेज होते हैं.
होंठ पर तिल – सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार होंठ पर तिल होना जातक की सुंदरता में चार चांद लगाता है. इसके अलावा होंठ के पास तिल होना भाग्यशाली भी बनाता है. ऐसे लोग पढ़ाकू और बातूनी होते हैं. इन लोगों को अपने जीवनसाथी का भरपूर प्यार और साथ प्राप्त होता है. ये लोग खाने के भी बहुत शौकीन होते हैं.
गाल पर तिल – गाल पर तिल होना भी भाग्यशाली होने की निशानी है. जिन लोगों के गाल पर तिल होता है, उन्हें अपने मां-बाप, परिजनों और यहां तक कि रिश्तेदारों का भी भरपूर प्यार मिलता है. बदले में ये लोग भी खुशमिजाज और सभी से प्यार करने वाले होते हैं. इनमें आसानी से किसी का भी दिल जीतने की खूबी होती है.
(Disclaimer – प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. dainikpahuna.com इसकी पुष्टि नहीं करता है.)