T20 WC 2024: टी20 विश्व कप 2024 में कुल 20 अंपायर नजर आने वाले हैं. 6 मैच रेफरी को भी जगह मिली है. भारत से 3 दिग्गज इस लिस्ट में शामिल हैं.
1 जून से शुरू होने वाले टी20 विश्व कप 2024 के लिए सभी देश अपना-अपना स्क्वाड जारी कर रहे हैं. इस बीच आईसीसी ने अब अंपायर और मैच रेफरी के नामों का ऐलान किया है, जो टी20 विश्व कप 2024 में नजर आने वाले हैं. इस मेगा टूर्नामेंट के लिए 20 अंपायर और 6 मैच रेफरी को जगह दी गई है. टी20 विश्व कप में ऐसा पहली बार है जब 20 टीमें हिस्सा ले रही हैं. इस विश्व कप में 28 दिनों तक 9 9 अलग-अलग वेन्यू पर कुल 55 मैच होना है.
3 भारतीय दिग्गजों का दिखेगा जलवा
टी20 विश्व कप में भारत के 2 अंपायरों को चुना गया है. इनमें जयारमन मदन गोपाल और नितिन मेनन शामिल हैं. मैच रेफरी की लिस्ट में पूर्व भारतीय खिलाड़ी जवागल श्रीनाथ का नाम शामिल है.
टी20 विश्व कप 2024 के लिए अंपायर
- क्रिस ब्राउन
- कुमार धर्मसेना
- क्रिस गफाने
- माइकल गॉ
- एड्रियन होल्डस्टोक
- रिचर्ड इलिंगवर्थ
- अलाउद्दीन पालेकर
- रिचर्ड केटलबोरो
- जयरमन मदन गोपाल
- नितिन मेनन
- सैम नोगाजस्की
- अहसान रजा
- राशिद रियाज
- पॉल रिफेल
- लैंगटन रूसेरे
- शाहिद सैकत
- रोडने टकर
- एलेक्स व्हार्फ
- जोएल विल्सन
- आसिफ याकूब
टी20 विश्व कप 2024 के लिए मैच रेफरी
जवागल श्रीनाथ, डेविड बून, जेफ क्रो, रंजन मदुगले, एंड्रयू पाइक्राफ्ट और रिची रिचर्डसन.