राजनांदगांव। प्रार्थी रिपोर्ट दर्ज कराया 22 नवंबर को शादी के काम से दोपहर मे घर में ताला लगाकर गये थे रात्रि करीब 11 बजे वापस आकर देखे तो घर का ताला टूटा हुआ था और अंदर कमरे का सामान बिखरा हुआ था आलमारी से किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा आलमारी में रखे नगदी रकम 45,000 रू०, सोने का कर्ण फुल कीमती 45,000 रू० एवं चांदी का 02 जोडी पायल, विछिया कीमती 6,000 रू० जुमला कीमत 96,000 रू० को अज्ञात चोर के द्वारा चोरी कर ले जाने कि रिपोर्ट पर थाना लालबाग मे अपराध क्रमांक 528/2024 धारा 331(4), 305 (ए) बी.एन.एस कायम कर विवेचना में लिया गया और घटना के संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया।
पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा के मार्गदर्शन, नगर पुलिस अधीक्षकपुष्पेन्द्र नायक के पर्यवेक्षण मे थाना प्रभारी लालबाग नवरतन कश्यप के नेतृत्व मे थाना लालबाग एवं सायबर सेल की संयुक्त टीम द्वारा घटना स्थल का बारिकी से निरीक्षण कर तरीका-ए वारदात को देखते हुये एवं प्रार्थी के घर में लगे सीसीटीव्ही कैमरे के फुटेज मे एक अज्ञात व्यक्ति जो घटना को अंजाम देते हुये देखा गया तथा उसका साथी रोड किनारे रेकी करते देखा गया। उक्त संदेही आरोपी का पता तलाश के लिये उक्त टीम द्वारा करीब 50 से अधिक सीसीटीव्ही कैमरा चेक किया गया तथा उस हुलिया के पुराने संदेहियो का पता तलाश किया गया। शहर व आस-पास के गांव मे पुख्ता मुखबीर लगाया गया जरिये मुखबीर से सूचना मिला की फरहद चौक के पास उसी हुलिया का व्यक्ति चोरी का सामान खपाने के लिये ग्राहक खोज रहा है कि सूचना तस्दीकी हेतु हमराह स्टाफ के रवाना हुआ जिसे घेराबंदी कर पुलिस कब्जे में लिया गया जो अपना नाम रवि साहू निवासी अटल आवास लखोली राजनादगांव का रहना बताया जिसे पूछताछ करने पर घटना दिनांक को अपने साथी के साथ मोटर सायकल मे रामपुर की ओर गये थे जहां रोड किनारे एक मकान मे जहां ताला लगा हुआ था सुनसान पाकर आरोपी रवि साहू द्वारा घर के अंदर घुसकर ताला तोडकर आलमारी में रखे सोना, चांदी व नगदी रकम कोचोरी कर रोड किनारे रेकी कर रहे अपने साथी के साथ घर आ गये अगले दिन साथी द्वारा यु-ट्युब से सोना गलाने की विधि को देखकर गलाया गया वाद हिस्सा बंटवारा किया गया जिससे आरोपी के हिस्से में 20,000 रू. जिसे खर्च करना बताया, 02 जोडी चांदी का पैर पट्टी, 01 जोडी बिछिया तथा सोने का कर्ण फुल को गलाने के बाद उसका एक डल्ला उसे मिला और बाकी सामान उसका साथी रखा एवं घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल एच.एफ. डिलक्स को अपने पास रखना तथा पूर्व मे सितम्बर माह मे जेल से छुटने के बाद चिचोला के पास कल्लु बंजारी गांव के एक घर मे 01 चांदी का करधन, 01 जोडी चांदी का पायल तथा 03 नग चांदी का बचकानी चुडी तथा उसके कुछ दिन बाद छत्तीसगढ के महाराष्ट्र बार्डर के पास करीब 25 कि.मी. दूर ग्राम ककोडी (कोकोडी) के एक घर से 01 जोडी चांदी का पायल व 01 चांदी के चांबी का गुच्छा सभी का जुमला कीमती 01 लाख 50 हजार रू. को आरोपी रवि साहू पिता रिखी राम साहू उम्र 23 साल निवासी स्थायी पता ग्राम लछना मुढ़ीपार थाना गातापार जिला के०सी०जी० हाल अटल आवास वार्ड क 32 वैगापारा लखोली थाना कोतवाली जिला राजनांदगांव के कब्जे से उसके निशानदेही पर जप्त किया गया। आरोपी का कृत्य अपराध धारा सदर का पाये जाने से विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल दाखिल किया जा रहा है। फरार आरोपी की पता तलाश जारी है।
संपूर्ण कार्यवाही में थाना लालबाग प्रभारी नवरतन कश्यप, प्र०आर० प्रभात तिवारी, आर० राकेश ध्रुव, सायबर सेल से सउनि द्वारिका प्रसाद लाउत्रे, प्र०आर० बसंत राव, आर. अवध किशोर साहू, आर. मनीष वर्मा, आर. हरीश ठाकुर, आर० जीवन ठाकुर, आर० हेमंत साहू एवं म.आर. पार्वती कंवर का सराहनीय योगदान रहा।