इंडिया गठबंधन में फिर नहीं बनी बात, कांग्रेस ने उपचुनाव में उतारे उम्मीदवार

पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस और कांग्रेस के बीच बात बनते नहीं दिख रही है. लोकसभा चुनाव में ये दोनों दल राष्ट्रीय स्तर पर इंडिया गठबंधन के तले एक साथ आए थे. इन दोनों पार्टी ने बंगाल में अलग-अलग चुनाव लड़ा और नतीजतन कांग्रेस का राज्य से सूपड़ा साफ हो गया. अब सूबे में उपचुनाव होने हैं और एक बार फिर ये दल लोकसभा चुनाव वाले इतिहास को दोहराते हुए अलग-अलग चुनाव लड़ने वाले हैं.

error: Content is protected !!