तृतीय अखिल भारतीय खण्डेलवाल युवक-युवती परिचय उत्सव 7 एवं 8 जनवरी को

राजनांदगांव(दैनिक पहुना)। छत्तीसगढ़ राज्य की संस्कारधानी राजनांदगांव में परिचय उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। खण्डेलवाल युवा कल्याण संगठन के अध्यक्ष शरद खण्डेलवाल,उपाध्यक्ष पंकज खण्डेलवाल,सचिव प्रियंक खण्डेलवाल,कोषाध्यक्ष गौरव खण्डेलवाल,सहकोषाध्यक्ष सौरभ खण्डेलवाल,सहसचिव अतुल खण्डेलवाल,विशेष आमंत्रित सदस्य सौरभ खण्डेलवाल,अनुराग खण्डेलवाल एवं प्रचार प्रसार प्रभारी अर्पण खण्डेलवाल,परिवेश खण्डेलवाल ने आज शाम प्रेस क्लब भवन में आयोजित पेंस कान्फ्रेंस में बताया कि आगामी परिचय उत्सव का आयोजन खण्डेलवाल युवा कल्याण संगठन द्वारा होगा। संस्कारधानी राजनांदगांव के 100 वर्षोंं के इतिहाय में ऐतेहासिक दो अखिल भारतीय आयोजन खण्डेलवाल वैश्य महासभा राष्ट्रीय कार्यकारणी एक दिवसीय मिटिंग 6 मार्च 2022 युवक-युवती परिख्य सम्मेलन जनवरी 2023 स्थल स्व.श्री मदनलाल जी एवं स्व.श्रीमती सरजू देवी रावत परिसर होटल इंपीरियल में आयोजित होगा। छत्तीसगढ की संस्कारधानी रजनांदगांव का यह तीसरा परिचय सम्मेलन है,जिसमें प्रथम परिचय सम्मेलन खण्डेलवाल वैश्य समाज राजनांदगांव एवं उसके बाइ द्वितीय व तृतीय परिचय सम्मेलन खण्डेलवाल युवा कल्याण संगठन राजनांदगांव द्वारा आयोजित किया जा रहा है। परिचय सम्मेलन का शीर्षक परिचय होगा। आयोजन में देश-विदेश से 1000 युवक-युवती प्रत्याशी एवं 3 से 4 हजार खण्डेलवाल समाज बंधुओं की आने के संभावना है। परिचय उत्सव के आयोजन में अखिल भारतीय खण्डेलवाल वैश्य महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेशचंद तुंगावले एवं प्रधानमंत्री नरेश रावत व अन्य अतिथिगण सहित मिस्टर वर्ल्ड रोहित खण्डेलवाल(एकल्ला) युवाओं के आईकॉन भी आयोजन में पहुंच रह हैं। परिचय सम्मेलन का उद्देश्य समाज के विवाह योग्य युवक-युवती प्रत्याशितों को एक मंच उपलब्ध कराना,जिससे अधिक से अधिक संबंध हो सके। पचिय सम्मेलन में अभी तक 510 युुवक -युवती प्रत्याशियों का पंजीयन हो चुका है। परिचय उत्सव की तैयारियां व्यापक स्तर पर पूर्ण कर ली गई हैं। परिचय उत्सव में पधारे युवक-युवतियों प्रत्याशियों एवं अतिथियों का स्वागत-सत्कार मारवाड़ी एवं छत्तीसगढ़ी लोक परंपराओं के अनुसार किया जायेगा। परिचय उत्सव के आयोजन में राजनांदगांव खण्डेलवाल समजा के वरिष्ठजनों का मार्गदर्शन खण्डेलवाल वैश्य समाज राजनांदगांव,खण्डेलवाल महिला मंडल एवं सभी सामाजिक बंधुओं का पूर्ण सहयोग प्राप्त हो रहा हैं। बताया गया कि आयोजन को सफल बनाने में खण्डेवाल युवा कल्याण संगठन के कार्यकर्ता दिनरात लगे हुए हैं।

error: Content is protected !!