PM Modi Sri Lanka Visit: पीएम नरेंद्र मोदी के श्रीलंका दौरे का आज तीसरा और अंतिम दिन है। प्रधानमंत्री ने आज भारत के सहयोग से बने अनुराधापुरा में माहो ओमनथाई रेल लाइन का उद्धाटन किया और ट्रेन को हरी झंडी दिखाई है। इसके बाद वे माहो अनुराधापुरा रेलवे स्टेशन पर सिग्नल सिस्टम का शिलान्यास किया। इससे पहले पीएम अनुराधापुरा के जयश्री महाबोधि मंदिर पहुंचे थे। यहां उन्होंने मंदिर में बौद्ध भिक्षुओं से भेंट की है। इस दौरान पीएम ने मंदिर के प्रमुख बौद्ध भिक्षु को उपहार भी दिया।
श्रीलंका के माहो जिले से ओमनथाई जिले के बीच यह रेल लाइन नॉर्दर्न रेलवे लाइन का 128 किमी लंबा हिस्सा है। ये श्रीलंका के कुरुनेगला, अनुराधापुरा और ववुनिया जिलों से होकर गुजरता है। श्रीलंका सरकार ने इस रेलवे लाइन के आधुनिकीकरण और सुधार के लिए कई परियोजनाएं शुरू की हैं। भारतीय सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी IRCON इंटरनेशनल लिमिटेड इस खंड के डेवलपमेंट का काम कर रही है। इस परियोजना के लिए भारत ने 318 मिलियन डॉलर (2720 करोड़ रुपए) का लोन दिया है।
पीएम मोदी ने जयश्री महाबोधि मंदिर पहुंचने का इमेज सोशल मीडिया एक्स पर शेयर किया है। उन्होंने लिखा कि- अनुराधापुरा में राष्ट्रपति दिसानायके के साथ पवित्र जया श्री महाबोधि में प्रार्थना की। बौद्ध धर्म के सबसे प्रतिष्ठित स्थलों में से एक पर होना एक बहुत ही विनम्र क्षण है। यह शांति, ज्ञान और आध्यात्मिक निरंतरता का एक जीवंत प्रतीक है। भगवान बुद्ध की शिक्षाएँ हमेशा हमारा मार्गदर्शन करती रहें।
श्रीलंका मित्र विभूषण पुरस्कार में मिला धर्म चक्र
इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके से मित्र विभूषण पुरस्कार प्राप्त किया। पुरस्कार में दिया गया धर्म चक्र साझा बौद्ध विरासत को दर्शाता है जिसने दोनों देशों की सांस्कृतिक परंपराओं को आकार दिया है। चावल के ढेरों से सजा कलश समृद्धि और नवीनीकरण का प्रतीक है। नवरत्न दोनों देशों के बीच अमूल्य और स्थायी मित्रता का प्रतिनिधित्व करते हैं, जिसे शुद्ध कमल की पंखुड़ियों से घिरे ग्लोब के भीतर दर्शाया गया है। अंत में सूर्य और चंद्रमा प्राचीन अतीत से अनंत भविष्य तक फैले कालातीत बंधन को दर्शाते हैं। ये तत्व दोनों देशों के बीच गहरे सांस्कृतिक और आध्यात्मिक संबंध को खूबसूरती से दर्शाते हैं।
श्रीलंका की भूमि भारत विरोधी काम के लिए नहीं होगाः राष्ट्रपति अनुरा कुमारा
श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके ने कहा कि श्रीलंका के अपने क्षेत्र का उपयोग किसी भी ऐसे तरीके से करने की अनुमति नहीं देगा जो भारत की सुरक्षा तथा क्षेत्रीय स्थिरता के लिए प्रतिकूल हो। मैंने विशेष आर्थिक क्षेत्र से अलग महाद्वीपीय शेल्फ की बाहरी सीमाओं की स्थापना के लिए संयुक्त राष्ट्र आयोग के समक्ष श्रीलंका के दावे से संबंधित द्विपक्षीय चर्चाओं को शीघ्र आयोजित करने में प्रधानमंत्री मोदी से हस्तक्षेप का अनुरोध किया। श्रीलंका विकास, नवाचार और दक्षता को बढ़ावा देने के लिए एक डिजिटल अर्थव्यवस्था विकसित करने के महत्व को पहचानता है। इस नीतिगत पहल को आगे बढ़ाते हुए प्रधानमंत्री मोदी और मैंने कई क्षेत्रों में डिजिटलीकरण में संभावित सहयोग पर चर्चा की। मैं श्रीलंका की अनूठी डिजिटल पहचान परियोजना को लागू करने के लिए 300 करोड़ रुपये के वित्तीय अनुदान के लिए भारत सरकार को धन्यवाद देता हूं।
श्रीलंकाई क्रिकेटरों के साथ पीएम मोदी ने की बातचीत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोलंबो में सनथ जयसूर्या, चामिंडा वास, अरविंदा डी सिल्वा, मार्वन अटापट्टू और अन्य समेत श्रीलंकाई क्रिकेटरों के साथ बातचीत की।