स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शार्प (Sharp) ने एक नया स्मार्टफोन, Sharp Aquos SHG06 पेश किया है और उसके फीचर्स के बारे में भी बताया है. आपको बता दें कि इस स्मार्टफोन में कई सारे कमाल के फीचर्स दिए गए हैं. आइए इस फोन के बारे में सब कुछ जानते हैं..
नई दिल्ली. जापानी इलेक्ट्रॉनिक्स निर्माता कंपनी Sharp Corporation स्मार्टफोन्स भी बनाती है. 2021 में शार्प अब तक तीन स्मार्टफोन्स लॉन्च कर चुका है और अब कंपनी ने अपना चौथा स्मार्टफोन, Sharp Aquos मार्केट में पेश कर दिया है. इस स्मार्टफोन का मॉडल नंबर, SHG06 है. फिलहाल यह स्मार्टफोन सेल पर नहीं गया है लेकिन कंपनी ने इस फोन के फीचर्स का खुलासा कर दिया है. आइए इस स्मार्टफोन के फीचर्स के बारे में जानते हैं.
धाकड़ है इस नये स्मार्टफोन का डिस्प्ले
इस नये स्मार्टफोन की मैट बॉडी का 35% हिस्सा रीसाइकिल्ड प्लास्टिक से बना है और इसे लोग ऑलिव ग्रीन, आइवरी और चारकोल, इन तीन रंगों में खरीद सकते हैं. यह स्मार्टफोन 5.7-इंच के एचडी+ एलसीडी पैनल के साथ लॉन्च किय जाएगा और 1520 x 720 पिक्सल के रेसोल्यूशन के साथ आएगा.
इस फोन का कैमरा और स्टोरेज
शार्प के इस नये स्मार्टफोन में कंपनी ने 13MP का सिंगल रीयर कैमरा दिया है और सेल्फी खींचने और वीडियोज बनाने के लिए 8MP का फ्रंट कैमरा दिया है. इस फोन में ‘गूगल कैमरा गो’ ऐप पहले से ही इंस्टॉल की गई होगी. एंड्रॉयड 11 और क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 480 SoC पर काम करने वाला यह स्मार्टफोन 4GB RAM और 64GB के इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है.
Sharp Aquos के इस मॉडल के बाकी फीचर्स
कनेक्टिविटी की बात करें तो ये 5G स्मार्टफोन डुअल बैंड वाईफाई 5, ब्लूटूथ 5.1, GNSS, NFC और डुअल सिम की सुविधाओं के साथ आता है. इसमें आपको 3.5mm का हेडफोन जैक, माइक्रो एसडी कार्ड स्लॉट, फिंगरप्रिन्ट सेन्सर और एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट भी मिलेगा. चार्जिंग के लिए इसमें 3,730mAh की बैटरी दी गई है और साथ ही इसमें USB PD 3.0 फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मिला है.
आपको बता दें कि कंपनी इस स्मार्टफोन को अगले साल यानी 2022 में जनवरी में सेल के लिए लॉन्च करेगी और इसे फिलहाल केवल जापान में ही बेचा जाएगा. इस स्मार्टफोन के कीमत को लेकर भी कोई जानकारी सामने नहीं आई है.