Interest rates on FD increased: पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) ने नए साल में दूसरी बार फिक्स्ड डिपॉजिट (एफडी) पर ब्याज दरें बढ़ा दी हैं. बैंक ने 300 दिन की FD पर ब्याज 80bps यानी 0.80% बढ़ाकर 6.25% से 7.05% कर दिया है. नई ब्याज दरें 8 जनवरी से लागू हो गई हैं. इससे पहले बैंक ने 1 जनवरी को भी ब्याज दरें बढ़ाई थीं.
एसबीआई ने भी दरों में बदलाव किया
इससे पहले हाल ही में देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने फिक्स्ड डिपॉजिट (एफडी) पर ब्याज दरें बढ़ा दी हैं. नई ब्याज दरें 27 दिसंबर से लागू हो गई हैं. ये ब्याज दरें 2 करोड़ रुपये से कम की एफडी के लिए हैं.
कोटक महिंद्रा बैंक ने भी दरें बढ़ाई थीं
इससे पहले कोटक महिंद्रा बैंक ने फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दरें बढ़ाई थीं. अब इस बैंक में एफडी कराने पर आम नागरिकों को 2.75 फीसदी से लेकर 7.25 फीसदी तक ब्याज मिल रहा है. वरिष्ठ नागरिकों की बात करें तो अब उन्हें एफडी पर 3.25 फीसदी से लेकर 7.80 फीसदी तक ब्याज मिल रहा है.
एफडी से मिलने वाले ब्याज पर भी टैक्स देना होता है
एफडी से प्राप्त ब्याज पूरी तरह से कर योग्य है. आप एक साल में एफडी पर जो भी ब्याज कमाते हैं वह आपकी सालाना आय में जुड़ जाता है. कुल आय के आधार पर आपका टैक्स स्लैब निर्धारित होता है. एफडी पर अर्जित ब्याज आय को “अन्य स्रोतों से आय” माना जाता है.