Home Loan Rates Reduced: बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने अपने होम लोन की दर 0.15 फीसदी घटाकर 8.35 फीसदी कर दी है. पहले यह 8.5% थी. बैंक ने होम लोन पर प्रोसेसिंग फीस भी माफ कर दी है. इसके अलावा बैंक ऑफ इंडिया और यूनियन बैंक ऑफ इंडिया भी लगभग समान ब्याज दरों की पेशकश कर रहे हैं.
ऐसे में अगर आप होम लोन लेकर घर खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो हम यहां अलग-अलग बैंकों की ब्याज दरें और 5 जरूरी बातें बता रहे हैं जो हर किसी को होम लोन लेने से पहले ध्यान में रखनी चाहिए. इसके अलावा फिक्स्ड और फ्लोटिंग ब्याज दर क्या है और लोन की ब्याज दर किन कारकों पर निर्भर करती है, इसकी जानकारी भी यहां दी गई है.
बैंक ऑफ महाराष्ट्र होम लोन से जुड़ी खास बातें
- बैंक ऑफ महाराष्ट्र 8.35% – 11.15% की ब्याज दरों की पेशकश कर रहा है.
- होम लोन की अधिकतम अवधि 30 वर्ष/75 वर्ष की आयु तक है.
- बैंक कोई प्री-पेमेंट/प्री-क्लोजर/आंशिक भुगतान शुल्क नहीं लेता है.
- कार और शिक्षा ऋण में गृह ऋण उधारकर्ता को आरओआई में रियायत .
- बैंक कोई प्रोसेसिंग शुल्क नहीं लेता है. कोई छिपा हुआ शुल्क भी नहीं है.
लोन लेने से पहले 5 जरूरी बातें (Home Loan Rates Reduced)
- ऋण अवधि का ध्यान रखें: जहां तक संभव हो, अल्पकालिक गृह ऋण का विकल्प न चुनने की सलाह दी जाती है. क्योंकि लोन की अवधि जितनी कम होगी, ब्याज उतना ही कम देना होगा.
- प्री-पेमेंट पेनल्टी के बारे में जानकारी: कई बैंक लोन के प्री-पेमेंट पर पेनाल्टी लगाते हैं. ऐसे में बैंकों से इस बारे में पूरी जानकारी ले लें. उनके सभी नियम और शर्तें ध्यान से पढ़ें.
- टर्म इंश्योरेंस जरूर लें: होम लोन लेते ही टर्म इंश्योरेंस कवर भी लेना चाहिए. अचानक मौत होने पर होम लोन चुकाने की टेंशन बढ़ जाती है. टर्म इंश्योरेंस परिवार को वित्तीय सुरक्षा प्रदान करता है.
- संबंधित बैंक से लें लोन: उसी बैंक से लोन लें जहां आपका खाता और फिक्स्ड डिपॉजिट है. ऐसा इसलिए है क्योंकि बैंक अपने नियमित ग्राहकों को आसानी से और उचित ब्याज दरों पर ऋण प्रदान करते हैं.
- जानिए ऑफर के बारे में: बैंक समय-समय पर लोन लेने वालों को बेहतर ऑफर देते रहते हैं. ऐसे में लोन लेने से पहले सभी बैंक ऑफर्स के बारे में जान लें. प्रोसेसिंग फीस के बारे में भी पता करें.