ICICI Bank Charges: आईसीआईसीआई बैंक ने सेविंग अकाउंट ग्राहकों के लिए कई बदलाव किए हैं। ऐसे में अगर आपका भी अकाउंट आईसीआईसीआई बैंक में है तो अभी से सावधान हो जाएं। यह बदलाव 1 अगस्त 2025 से ही लागू कर दिया गया है। बैंक ने ATM चार्ज, कैश डिपॉजिट और कैश विड्रॉल समेत सेविंग अकाउंट के लिए मिनिमम बैलेंस संबंधी कई बदलाव किए हैं। ऐसे में अगर आप ICICI बैंक के कस्टमर हैं तो इन नियमों के बारे में जानना बहुत जरूरी है।
एटीएम से पैसे निकालने पर लगेगा चार्ज
एटीएम से कैश निकालने और बैलेंस इंक्वायरी जैसी सर्विसेज पर भी अब नया चार्ज लागू किया गया है। गैर-ICICI बैंक ATM से शहरों में 3 फ्री ट्रांजैक्शन की सुविधा दी गई है। इसके बाद हर फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन पर 23 रुपये और हर नॉन-फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन पर 8.5 रुपये लागू कर दिया गया है।
बैंक से कैश डिपॉजिट और विड्रॉल पर कितना लगेगा चार्ज?
बता दें कि बैंक ने कैश डिपॉजिट और विड्रॉल पर भी नई लिमिट और चार्ज लगा दिया है। आईसीआईसीआई बैंक ने हर महीने 3 कैश ट्रांजेक्शन शन फ्री कि किए ह इसके बाद हर ट्रांजेक्शन पर 150 रुपये लगेंगे। इसके अलावा, महीने में 1 लाख रुपये तक का कैश डिपॉजिट या विड्रॉल फ्री है। इस लिमिट से ज्यादा ट्रांजेक्शन होने पर 1000 रुपये पर 3.5 रुपये या 150 रुपये चार्ज लगेगा। वहीं, अगर एक ही लेनदेन के लिए फ्री लिमिट और वैल्यू लिमिट दोनों की सीमा पार हो जाती है, तो फ्री ट्रांजेक्शन या वैल्यू लिमिट से संबंधित ऊपर बताए गए शुल्कों में से जो ज्यादा हो, वह लागू होगा। सभी सेविंग अकाउंट के लिए हर ट्रांजेक्शन पर 25,000 रुपये की थर्ड पार्टी कैश विड्रॉल लिमिट लागू होगी।
नॉन-वर्किंग टाइम में डिपॉजिट पर लगेगा चार्ज
अगर आप शाम 4 बजे से सुबह 9 बजे के बीच या फिर बैंक की छुट्टी वाले दिन कैश डिपॉजिट करते हैं और यह रकम 10000 रुपये से ज्यादा है, तो आपको हर लेनदेन पर 50 रुपये का एक्सट्रा चार्ज देना होगा। ये चार्ज कैश ट्रांजेक्शन चार्ज से अलग है।