चैल का साधुपुल और वन्यजीव अभयारण्य
साधुपुल झील चैल के दर्शनीय स्थलों में से एक माना जाता है। इस जगह ने अपने शांत वातावरण की वजह से पर्यटकों के बीच काफी लोकप्रियता प्राप्त की है। यहां एक ऐसा कैफे है जहां पर आप ठंडे पानी में पैरों को डुबोकर झील को देखते हुए नूडल्स का मजा ले सकते हैं। चैल वन्यजीव अभयारण्य भी लोगों के बीच काफी लोकप्रिय है। ये प्लेस पक्षियों और जानवरों की हजारों प्रजातियों से समृद्ध है, जिनमें भारतीय मंटजैक, तेंदुआ, जंगली सूअर, गरल, सांभर, लाल जंगल मुर्गी, और कक्कड़ प्रमुख रूप से शामिल हैं।
चैल का काली मंदिर और गौरा एवं झज्जा ट्रैक
काली मंदिर चैल में सबसे लोकप्रिय धार्मिक और आध्यात्मिक स्थलों में से एक माना जाता है। पेड़ों से घिरी एक पहाड़ी की चोटी पर स्थित, यह मंदिर शांति और सुकून के लिए परफेक्ट जगह है। आप यहां पर घुड़सवारी और मछली पकड़ने जैसी गतिविधियों का भी भरपूर आनंद ले सकते हैं। अगर आपको एडवेंचर का शौक है, तो चैल का गौरा और झज्जा ट्रैक का विकल्प चुना जा सकता है। चीड़ के ऊंचे पेड़ों से घिरा यह ट्रैक थोड़ा चुनौतीपूर्ण होने के अलावा बेहद खूबसूरत भी है। ये जगह स्ट्रेस बूस्टर है। थोड़ी देर यहां बैठने के बाद प्रकृति की खूबसूरती का लुफ्त उठाना न भूलें।