काली मिर्च-मूसली की खेती से करोड़पति बना समूह मां दंतश्वरी हर्बल हेलीकॉप्टर खरीदने जा रहा है. समूह के मुखिया डॉ. राजाराम त्रिपाठी ने बताया कि दो साल बाद पौलेंड से ये हेलीकॉप्टर आएगा. समूह चाहता है कि देश का युवा खेती किसानी को भी शानदार किरयर समझें. इस समूह में 400 किसान हैं. जो कि 1100 एकड़ में खेती कर रहे हैं.
कोंडागांव के किसान राजाराम ने बताया कि जिससे काली मिर्च की खेती में 100 फीट के उपर से दवाएं डालनी पड़ती है. पेड़ पर चढ़कर दवाई डालना संभव नहीं होता है. इसलिए हेलीकप्टर की जरूरत पड़ी. हेलीकप्टर खरीदने के लिए समूह ने एग्रीमेंट कर लिया हैं.
1100 एकड़ में कर रहे खेती
राजाराम त्रिपाठी ने बताया कि सात करोड़ रुपये में हॉलैंड की कंपनी से चार सीटर हेलीकॉप्टर खरीदने की बुकिंग कराई है. इसके लिए नीदरलैंड की कंपनी के साथ उनका अनुबंध फरवरी में हो चुका है. जिसके अनुसार कंपनी 2 वर्ष में हेलीकाप्टर तैयार कर देगी और अगले सात वर्ष तक इसका रखरखाव भी करेगी. राजाराम अपने समूह के साथ 1100 एकड़ में खेती के साथ आसपस के खेती प्रधान वाले जिलों में वे इस हेलीकॉप्टर का उपयोग करना चाहते हैं.
खुद उड़ाएंगे हेलीकॉप्टर
समूह कस्टमाइज हेलीकाप्टर बनवा रहा है, ताकि उसमें मशीन भी लगवाई जा सके. राजाराम त्रिपाठी ने बताया कि पायलट का खर्च काफी होता है, इसलिए मैं खुद, मेरे भाई और मेरा बेटा हेलीकॉप्टर चलाने की ट्रेनिंग लेंगे.