Google का यह फीचर आपके Android स्मार्टफोन्स को रखेगा Virus-Free

नई दिल्ली. हम सब अपने स्मार्टफोन को वायरस और मैलवेयर से बचाना चाहते हैं. Google एक ऐसा नया फीचर लेकर आया है जो सभी एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स को वायरस और मैलवेयर से बचाकर रख सकता है. गूगल का यह प्राइवेसी प्रोटेक्शन फीचर आपके फोन को सुरक्षित रखेगा और केवल एक अपडेट से आप इस भारी चिंता से मुक्त हो जाएंगे. आइए जानते हैं कैसे..

गूगल का ऑटो-रीसेटिंग फीचर

एंड्रॉयड 11 के अपडेट के साथ गूगल एक खास ऑटो-रीसेटिंग पर्मिशन्स का फीचर लेकर आया है जिससे अगर आपके फोन का कोई एप बहुत समय से इस्तेमाल नहीं हुआ है, फोन ऑटोमैटिकली उसे स्टोरेज, माइक, कैमरा और दूसरे सेन्सिटिव फीचर्स का एक्सेस बंद कर देता है.

एंड्रॉयड 11 अपडेट के बाद अगर कोई ऐसे एप हैं जिन्हें आपने बहुत समय से इस्तेमाल नहीं किया है तो उन्हें स्टोरेज जैसे फीचर्स के लिए आपको अलग से पर्मिशन देनी पड़ेगी क्योंकि इस नये फीचर के तहत फोन अपने आप इन पर्मिशन्स को खारिज कर देगा. इससे ये एप्स बैकग्राउन्ड में डाटा को इस्तेमाल नहीं कर पायेंगी और आपका स्मार्टफोन सुरक्षित रहेगा.

एंड्रॉयड 11 के यूजर्स के अलावा किसे मिल सकेगा ये फायदा 

गूगल इस फीचर को उन सभी स्मार्टफोन्स के लिए भी लेकर आ रहा है जो एंड्रॉयड 6 या उसके बाद के वर्जन्स पर काम करते हैं. ऐसे इसलिए ताकी इन एप्स को पुराने अनयूज्ड स्मार्टफोन्स से भी डाटा लेने का मौका न मिल सके.
गूगल का यह मानना है कि अपने इस फीचर से वे करोड़ों एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स को प्रोटेक्ट कर सकेंगे.

‘द वर्ज’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक एंड्रॉयड 6 और एंड्रॉयड 10 के वर्जन्स पर काम करने वाले सभी स्मार्टफोन्स के लिए गूगल दिसंबर तक यह अपडेट जारी कर देगा. गूगल का कहना है कि गूगल प्ले सर्विसेज पर यह फीचर अपने आप उपलब्ध हो जाएगा, इसे किसी खास तरह से डाउनलोड नहीं करना पड़ेगा.

error: Content is protected !!