पहली बार हुआ ऐसा; भारतवंशी ऑस्ट्रेलियाई सांसद ने भगवत गीता पर हाथ रखकर शपथ ली

कैनेबरा। ऑस्ट्रेलियाई संसद में भारतीय मूल के ऑस्ट्रेलियाई सीनेटर वरुण घोष ने इतिहास रचते हुए मंगलवार को ‘भगवद गीता’ पर शपथ ली. सीनेट में पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया का प्रतिनिधित्व करने वाले घोष को ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज़ ने भी शुभकामनाएं दीं. वहीं मंत्री पेनी ने कहा कि वह भगवद गीता पर शपथ लेने वाले पहले ऑस्ट्रेलियाई सीनेटर हैं, लेकिन आखिरी नहीं.

भारतीय मूल के अध‍िवक्‍ता वरुण घोष ने मंगलवार को पहले ऐसे ऑस्‍ट्रेलियाई सांसद बन गए हैं, जिनका जन्‍म भारत में हुआ है. पश्चिमी ऑस्‍ट्रेलिया के वरुण घोष को सबसे नया सीनेटर नियुक्‍त किया गया है. उन्‍हें विधानसभा और व‍िधान परिषद ने संघीय संसद सीनेट में ऑस्‍ट्रेलियाई राज्‍य का प्रतिन‍िध‍ित्‍व करने के लिए चुना है.

वरुण घोष का स्‍वागत करते हुए ऑस्‍ट्रेलियाई व‍िदेश मंत्री पेनी वोंग ने X पर लिखा कि पश्चिमी ऑस्‍ट्रेलिया से हमारे सबसे नए सीनेटर वरुण घोष आपका स्‍वागत है. सीनेटर घोष पहले ऐसे ऑस्‍ट्रेलियाई सीनेटर हैं, जिन्‍होंने भागवत गीता की शपथ ली है. मैंने अक्‍सर कहा है कि जब आप किसी चीज में सबसे पहले होते हैं तो आपको यह सुनिश्चित करना होता है कि आप आखिरी नहीं है.

लेबर पार्टी से की राजनीतिक करियर की शुरुआत

वरुण पेशे से एक वकील हैं और पर्थ शहर में रहते हैं. उन्‍होंने यूनिवर्सिटी ऑफ वेस्‍टर्न ऑस्‍ट्रेलिया से आर्ट्स और लॉ की पढ़ाई की है. वह पहले न्‍यूयॉर्क में फाइनेंस अटार्नी और वॉशिंगटन में विश्‍वबैंक में सलाहकार रह चुके हैं. वरुण घोष ने अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत पर्थ में लेबर पार्टी से की थी.

error: Content is protected !!