
धमतरी। निजी अस्पताल में पहली बार महिला ने एक साथ 4 बच्चों को जन्म दिया है। मां स्वस्थ है। चारों शिशुओं को अस्पताल के एसएनसीयू (स्पेशल न्यूबोर्न केयर यूनिट) में सी-पैप मशीन में रखा गया है। बस स्टैंड स्थित निजी अस्पताल में 30 वर्षीय एक प्रसूता ने एक साथ 4 बच्चों को जन्म दिया है। डॉ. रोशन उपाध्याय ने बताया कि एक महिला द्वारा एक साथ 4 बच्चों को जन्म देना एक दुर्लभ घटना है, जो आमतौर पर प्राकृतिक रूप से नहीं होती है, बल्कि मेडिकल इंटरवेंशन या अन्य कारणों से हो सकती है, जैसे कि इन विट्रो फर्टिलाइजेशन (आईवीएफ) या मल्टीपल प्रेगनेंसी।
डॉक्टरों के मुताबिक महिला ने निर्धारित समय से पहले 7 महीने में ही डिलीवरी हो गई। चारों शिशुओं का इलाज अस्पताल के एसएनसीयू (स्पेशल न्यूबोर्न केयर यूनिट) में सी-पैप मशीन में रखा गया है। अस्पताल में बच्चों की अच्छी तरह से देखभाल हो रही है। परिजनों के मुताबिक प्रेग्नेंसी के 5 महीने बाद पहली सोनोग्राफी हुई, तब अल्ट्रासाउंड में गर्भ में 4 बच्चे दिखे। महिला की रिपोर्ट को पढऩे के बाद स्त्रीरोग विशेषज्ञ डॉ. रश्मि उपाध्याय ने सफलतापूर्वक डिलीवरी करवाई। इस दौरान एनेस्थीसिया डॉ. प्रदीप देवांगन, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. आशीष अग्रवाल समेत अन्य नर्स व स्टॉफ मौजूद थे।
शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. आशीष अग्रवाल ने बताया कि जन्म के समय नवजात शिशुओं का वजन क्रमश- 1 किलो 500 ग्राम, 1 किलो 300 ग्राम, 1 किलो 100 ग्राम और चौथा था 900 ग्राम था। कम वजन के कारण इनका जीवन और भविष्य खतरे में था। डॉ. रश्मि उपाध्याय और उनकी टीम द्वारा सफल प्रसव के बाद कम वजन के चारों नवजात को स्पेशल न्यूबोर्न केयर यूनिट (एसएनसीयू) इंचार्ज डॉ. आशीष अग्रवाल की विशेष देखरेख में उपचार के लिए अविलंब भर्ती किया गया। इलाज जारी है।
