ये है देश का पहला डिजिटल स्कूल, अब बच्चों को स्कूल बैग लाने की जरूरत नहीं

राजस्थान: स्कूली छात्रों को ग्लोबल स्टैंडर्ड की शिक्षा देने के उद्देश्य से राजस्थान के जयपुर जिले में स्थितआदर्श विद्या मंदिर भारत का पहला डिजिटल स्कूल बन गया है। जहां अब बच्चों को स्कूल बैग लाने की जरूरत नहीं है।

बता दें कि आश्रय संस्था के सहयोग से एवीएम अंबाबाडी स्थित आदर्श विद्या मंदिर विद्यालय अब भारत का पहला डिजिटल स्कूल बन गया है। आदर्श विद्या मंदिर विद्यालय को पूरी तरह डिजिटल बनाकर छात्रों को आधुनिक शिक्षा देने के लिए अनूठी पहल की गई है।

बता दें बच्चे अब एडुफ्रंट के सहयोग से डिजिटल लर्निंग इकोसिस्टम पर आधारित अनूठे पायलट प्रोजेक्ट वन टैबलेट पर चालइल्ड प्रोग्राम ओटीपीसी के तहत विद्यार्थी पढ़ाई करेंगे।

स्कूल में कक्षा छठी से लेकर बारहवीं क्लास तक के 25 टीचर्स और 350 स्टूडेंट्स को टैबलेट वितरण कर कक्षा का डिजिटलाइजेशन किया गया है। इसी के साथ ही आदर्श विद्या मंदिर भारत का पहला बैगलेस स्कूल बन गया है। विद्याभारती के करीब 3,470 स्टूडेटस को इसका लाभ मिल सकेगा।

error: Content is protected !!