अस्पताल में जिंदगी-मौत की जंग लड़ रहा ये दिग्गज क्रिकेटर? करियर में ठोके 53 शतक और 23 हजार से ज्यादा रन

Damien Martyn In Coma: यह स्टार क्रिकेटर 90 के दशक में ऑस्ट्रेलियाई टीम का मुख्य प्लेयर रह चुका है. उन्होंने कई यादगार पारियां भी खेली थीं. वो बेहतरीन शॉट सेलेक्शन और मैच फिनिशर की अहम भूमिका निभाने के लिए काफी मशहूर थे.

Damien Martyn In Coma: क्रिकेट जगत से एक हैरान करने वाली खबर आई है. 90 के दशक और 2000 के शुरुआती दौर में ऑस्ट्रेलियाई टीम की रीढ़ माने जाने वाले पूर्व दिग्गज बल्लेबाज डेमियन मार्टिन इस वक्त जिंदगी की सबसे बड़ी लड़ाई लड़ रहे हैं. ऑस्ट्रेलियाई मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मेनिन्जाइटिस के इलाज के दौरान यह पूर्व दिग्गज क्रिकेटर कोमा में चला गया है और फिलहाल अस्पताल में भर्ती है. इस खबर के सामने आते ही फैंस हैरान हैं और उनके जल्द ठीक होने की कामना कर रहे हैं.

पूर्व विकेटकीपर एडम गिलक्रिस्ट जैसे दिग्गज ने भी डेमियन मार्टिन को अस्पताल में भर्ती किए जाने की पुष्टि की है. वो गिलक्रिस्ट के साथ खेल चुके हैं. ऑस्ट्रेलियाई अखबार द सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड के मुताबिक, मार्टिन बीते करीब एक हफ्ते से बीमार चल रहे थे. जांच में उन्हें दिमागी बुखार यानी मेनिन्जाइटिस होने की पुष्टि हुई थी. इलाज के दौरान दवाओं के रिएक्शन के चलते उनकी हालत बिगड़ गई और वह कोमा में चले गए.

क्या है मेनिन्जाइटिस, जिसके शिकार हुए डेमियन मार्टिन

मेनिनजाइटिस एक गंभीर बीमारी है, जिसमें दिमाग और रीढ़ की हड्डी को ढकने वाली झिल्लियों में सूजन आ जाती है. यह बीमारी बैक्टीरिया, वायरस या फंगस के कारण हो सकती है. इसके लक्षणों में तेज बुखार, सिरदर्द, गर्दन में अकड़न, उल्टी और कभी-कभी बेहोशी शामिल होती है. समय पर इलाज न मिले तो यह जानलेवा भी हो सकती है. इसलिए लक्षण दिखते ही तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना जरूरी होता है.

फिलहाल डॉक्टरों की एक टीम लगातार उनकी निगरानी कर रही है. उम्मीद जताई जा रही है कि आने वाले दिनों में उनकी स्थिति में सुधार हो सकता है. मार्टिन के जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हुए एडम गिलक्रिस्ट ने कहा कि उन्हें बेहतरीन मेडिकल केयर दी जा रही है. उनके साथ खेले कई पूर्व क्रिकेटर्स और फैंस लगातार दुआ कर रहे हैं. इतना ही नहीं, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कोच डैरेन लेहमन, रियान कैंपबेल समेत कई दिग्गजों ने सोशल मीडिया पर मार्टिन के जल्द स्वस्थ होने की दुआ की है.

14 साल तक ऑस्ट्रेलिया के खेले

डेमियन मार्टिन ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट के उन खिलाड़ियों में शुमार रहे हैं, जिन्होंने टीम को कई यादगार जीत दिलाई. अपने बेहतरीन शॉट सेलेक्शन, शांत स्वभाव और मुश्किल मौकों पर पारी संभालने की क्षमता के कारण वह एक भरोसेमंद मैच फिनिशर माने जाते थे. उन्होंने साल 2006 में अपना आखिरी टेस्ट मैच खेला था, लेकिन उससे पहले करीब 14 साल तक इंटरनेशनल क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया का प्रतिनिधित्व किया.

कैसा रहा डेमियन मार्टिन का क्रिकेट करियर

मार्टिन का क्रिकेट करियर आंकड़ों के लिहाज से भी शानदार रहा. अपने पूरे करियर में उन्होंने 1991-92 से 2010 तक कुल 509 मुकाबले खेले और 23 हजार से ज्यादा रन बनाए. उनके नाम 54 शतक दर्ज हैं, जिनमें 44 फर्स्ट क्लास और 10 लिस्ट ए क्रिकेट में आए. इंटरनेशनल स्तर पर उन्होंने 279 मैचों में करीब 10 हजार रन बनाए, जिसमें 18 शतक शामिल हैं. टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम 13 और वनडे में 5 शतक दर्ज हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!