यह मेक-इन-इंडिया SUV लेफ्ट-हैंड-ड्राइव मार्केट में मचा रही धूम, अब तक 10,000 यूनिट्स का एक्सपोर्ट सफल…

New Nissan Magnite LHD: निसान मोटर इंडिया की नई Magnite, जिसे अक्टूबर 2024 में ‘वन कार, वन वर्ल्ड’ रणनीति के तहत लॉन्च किया गया था, ने वैश्विक लेफ्ट-हैंड-ड्राइव (LHD) बाजारों में तहलका मचा दिया है. सिर्फ दो महीनों में 10,000 से अधिक यूनिट्स के निर्यात से इस SUV की बढ़ती मांग और विश्वसनीयता का प्रमाण मिलता है.

बढ़ता एक्सपोर्ट रिकॉर्ड:

  • जनवरी 2025 में लगभग 2,900 यूनिट्स के एक्सपोर्ट के बाद, इस महीने मध्य पूर्व, उत्तरी अफ्रीका, लैटिन अमेरिका और एशिया-पैसिफिक के LHD बाजारों के लिए 7,100 से अधिक यूनिट्स भेजी जाएंगी.
  • फरवरी 2025 के अंत तक निसान का लक्ष्य LHD वर्शन के 10,000 यूनिट्स का एक्सपोर्ट पूरा करने का है, जिससे भारतीय ऑटोमोटिव निर्माण क्षमता को वैश्विक स्तर पर मजबूती मिल रही है.

डिज़ाइन और फीचर्स में नया बदलाव (New Nissan Magnite LHD)

नई Magnite में रीडिज़ाइन की गई फ्रंट ग्रिल और LED हेडलाइट्स के साथ 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है, जिसमें Apple CarPlay और Android Auto की सुविधा उपलब्ध है. इसके अलावा, रिमोट इंजन स्टार्ट, एयर आयोनाइज़र और कूल्ड ग्लवबॉक्स जैसे फीचर्स इसे और भी आकर्षक बनाते हैं.

सुरक्षा के लिहाज से, यह SUV छह एयरबैग्स, एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD), व्हीकल डायनेमिक कंट्रोल (VDC) और रियरव्यू कैमरा जैसी आधुनिक सुरक्षा सुविधाओं से लैस है.

इंजन और प्रोडक्शन (New Nissan Magnite LHD)

Magnite में 1.0-लीटर नैचुरली एस्पायर्ड पेट्रोल और 1.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन के विकल्प मिलते हैं, जिनके लिए मैन्युअल, AMT और CVT ट्रांसमिशन उपलब्ध हैं. इसे चेन्नई स्थित निसान के Alliance JV प्लांट (Renault Nissan Automotive India) में निर्मित किया जाता है, जो भारत को निसान के लिए एक महत्वपूर्ण वैश्विक निर्माण और एक्सपोर्ट हब के रूप में स्थापित करता है.

वैश्विक उपलब्धता (New Nissan Magnite LHD)

नई Magnite अब 65 से अधिक वैश्विक बाजारों में उपलब्ध होगी, जिनमें अधिकांश लेफ्ट-हैंड-ड्राइव (LHD) मार्केट्स शामिल हैं. साथ ही, दक्षिण अफ्रीका के लिए राइट-हैंड-ड्राइव (RHD) वर्शन का एक्सपोर्ट भी शुरू हो चुका है, जहां चेन्नई पोर्ट से 2,700 से अधिक यूनिट्स भेजी गई हैं.

भारत की वैश्विक पहचान को नई ऊंचाइयाँ (New Nissan Magnite LHD)

इस शानदार उपलब्धि ने निसान की मेक-इन-इंडिया पहल को वैश्विक स्तर पर मजबूत पहचान दिलाई है. यह साबित करता है कि भारतीय निर्मित वाहनों की गुणवत्ता और विश्वसनीयता अंतरराष्ट्रीय बाजार में प्रतिस्पर्धी बनी हुई है.

error: Content is protected !!