डिजिटल डेस्क। गुरुग्राम के सेक्टर 56 स्थित यूट्यूबर एल्विश यादव (Elvish Yadav) के घर पर रविवार सुबह करीब 5:30 बजे तीन नकाबपोश बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग की। बाइक पर आए इन हमलावरों ने घर के ग्राउंड और पहले फ्लोर पर 25-30 राउंड गोलियां चलाईं और मौके से फरार हो गए। इस हमले में कोई हताहत नहीं हुआ और परिवार के सदस्य सुरक्षित रहे।
कुख्यात गैंग ने ली जिम्मेदारी
इस वारदात की जिम्मेदारी कुख्यात भाऊ गैंग ने ली है। गैंगस्टर नीरज फरीदपुर (Neeraj Faridpur) और भाऊ रितौलिया ने इंटरनेट मीडिया पर एक पोस्ट डालकर दावा किया कि उन्होंने यह हमला करवाया है। पोस्ट में आरोप लगाया गया कि एल्विश यादव सट्टेबाजी ऐप का प्रचार करते हैं, जिससे कई घर बर्बाद हो चुके हैं। गैंग ने चेतावनी दी कि ऐसे प्रचारक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर भविष्य में भी गोली या धमकी का सामना कर सकते हैं।
पुलिस ने शुरू की फोरेंसिक जांच
घटना की सूचना मिलते ही गुरुग्राम पुलिस हरकत में आई। पुलिस ने घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज कब्जे में लेकर फोरेंसिक जांच शुरू की। मौके से गोलियों के खोखे भी बरामद हुए। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की हर पहलू से गहन जांच की जा रही है।