Rahul Gandhi Caste: लोकसभा में BJP सांसद अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) द्वारा कांग्रेस (Congress) सांसद राहुल गांधी की जाति पूछने को लेकर घमासान मचा हुआ है। नेता प्रतिपक्ष की जाति मुद्दे को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष के नेता आमने-सामने हैं। वहीं इस मुद्दे ने राहुल गांधी की जाति जानने को लेकर एक बार फिर लोगों में जिज्ञासा बन गई है। लोग ये जानना चाहते हैं कि आखिर राहुल गांधी की जाति क्या है।
इसी बीच पंडित ओमकार नाथ शास्त्री का कहना है कि राहुल गांधी कश्मीरी पंडित हैं। वह इसके पीछे का कारण भी बताते हैं। उनका कहना है कि राहुल की दादी इंदिरा ब्राह्मण थीं। पारसी धर्म के फिरोज गांधी से शादी के बाद भी उन्होंने अपना धर्म नहीं बदला। फिरोज का कोई गोत्र नहीं था। लिहाजा इनके बच्चे राजीव और संजय गांधी ब्राह्मण ही रहे। इन दोनों को मां का गोत्र ही मिला।
अब बात करें राहुल गांधी के पिता राजीव गांधी की तो इन्होंने इटली की सोनिया गांधी से शादी की जो धर्म से ईसाई थीं, लेकिन राजीव गांधी ने अपना धर्म परिवर्तन नहीं किया था, इसलिए राहुल को भी पिता की जाति मिली। इस तरह राहुल गांधी भी कौल ब्राह्मण ही रहे।
पंडित ओमकार नाथ बताते हैं कि राहुल गांधी का गोत्र दत्तात्रेय है। वह बताते हैं कि हिंदू शास्त्रों में कई ऐसे नियम हैं जिससे पता चलता है कि बच्चे को मां का गोत्र मिलता है। राजीव गांधी और राहुल गांधी भी कई बार मंदिरों में बता चुके हैं कि वह कौल ब्राह्मण हैं।